Bilaspur. स्मार्ट सिटी प्लान के तहत पानी की निकासी के लिए पुराना बस स्टैंड से लेकर जवाली पुल तक नाली निर्माण का काम चल रहा है। वर्तमान में निर्माण कार्य कश्यप कॉलोनी स्थित गीतांजलि नगर में हो रहा है। यहां घरों के सामने से ही करीब 4 मीटर चौड़र नाला खोद दिया गया है। दो दिन से रहवासी घरों में कैद है। घर से सड़क तक पहुंचने के लिए कोई व्यवस्था न किए जाने से लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि नाली निर्माण का काम तो अच्छा है, पर बिना वैकल्पिक व्यवस्था बनाए नाली खोदने से विशेष कर वरिष्ठजनों, महिलाओं व बच्चों को बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से की गई है, पर सभी अनदेखी कर रहे हैं।
नाला बनाने दरवाजे के सामने खुदाई, दो दिन से लोग घरों में कैद
0
May 18, 2024
Tags