copyright

अवैध प्लॉटिंग पर कलेक्टर सख्त…पर प्रशासन का भय नही भूमाफियाओं की दबंगई से खुलेआम अवैध प्लाटिंग बेचा जा रहा, तखतपुर में नगर पंचायत और राजस्व अधिकारियों की नाक के नीचे खुलेआम चल रहा अवैध प्लॉटिंग खेल…

 







Bilaspur. प्रशासन का भय नही भूमाफियाओं की दबंगई से खुलेआम अवैध प्लाटिंग बेचा जा रहा आखिर किसका है संरक्षण सत्ता बदल गई लेकिन व्यवस्था नही बदली


जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने अवैध प्लॉटिंग के मामलों पर सजगता से निगरानी के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा है कि अवैध प्लॉटिंग पर अविलंब सख्त कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में इस आशय के निर्देश दिए है। जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग कार्रवाई की जाए।

तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह ने भी कुछ समय पहले तखतपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा करते कहा था कि तखतपुर में भी अवैध प्लाटिंग पर शासन को सख्त करवाई करनी चाहिए। कच्ची प्लाटिंग पर रोक लगनी चाहिए

आपको बता दे की बिलासपुर सहित आस पास के क्षेत्रों के अलावा तखतपुर में भी बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा, लंबे से से तखतपुर के बेलसरी और इससे लगे खपरी में भूमाफियाओं के द्वारा खुलेआम कच्ची अवैध प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा है,नगर एवं ग्राम निवेश की बिना अनुमति के अवैध तरीके से कच्ची प्लाटिंग कर उसमें अवैध कालोनियां बनाई गई है। जिसकी वजह से सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई कार्यवाई नहीं होने पर अवैध प्लाटिंग करने वालो के हौंसले बुलंद है ।

बतादें की तखतपुर के बेलसरी और ग्राम पंचायत खपरी में भूमाफ़िया ने अपना जाल बिछा रखा है जहाँ बिना अनुमति के कालोनियों का निर्माण कर लोगो को ठगने का काम किया जा रहा है कम और सस्ते दामो का लालच और बड़े बड़े सब्जबाग दिखा कर कालोनियों में तरह तरह की सुविधाएं होना बता कर लोगो को लूटा जा रहा है, घर का सपना संजोय, खुद के आशियाने की चाह में लोग इनके झांसे में आ जाते है और प्लॉट या मकान खरीदने के बाद फिर खुद को ठगा हुआ महसूस करते है ।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.