copyright

कांग्रेस नेता त्रिलोकश्रीवास को पितृ शोक, पिता श्रीभंजन श्रीवास का निधन

 




 श्रीभंजन श्रीवास का निधन,( कांग्रेस नेता त्रिलोकश्रीवास को पितृ शोक) बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -उत्तर प्रदेश एवं गुजरात तथा प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज के पिता श्री भंजन प्रसाद श्रीवास का 85 वर्ष की उम्र में आज सुबह 10:00 बजे स्वर्गवास हो गया श्रीभंजन प्रसाद श्रीवास कांग्रेस के वरिष्टम नेता थे ,वह पूर्व में 20 सूत्रीय समिति सदस्य, तथा चरण दास महंत के सांसद प्रतिनिधि, तथा ग्राम पंचायत कोनी के उप सरपंच, एवं प्रभारी सरपंच भी रहे हैं, श्री भंजन श्रीवास ,गोपीचंद ,त्रिलोक चंद्र ,आनंद चंद्र एवं श्रीमती जया, राधिका एवं रश्मि के पिता श्री थे, एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 68 श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास के ससुर थे, एवं पुरi परिवार बिलखता रोता- छोड़ चले गए ,उनका अंतिम संस्कार दिनांक 21 मइ को पुलिस थाना कोनी स्थित मुक्तिधाम में सुबह 9:00 बजे किया जाएगा, उनके निधन से बेलतरा-बिलासपुर के कांग्रेस जनो एवं छत्तीसगढ़ सेन समाज में शोक व्याप्त हो गयाll

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.