बिलासपुर. दलबदलु बिल्डर नेता और उसके भाई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए विधवा महिला और उसके बेटे ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है । पीड़ित मां बेटे ने बिल्डर नेता से अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है । पुलिस ने भी इस मामले में जांच कर पीड़ित को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है..
सरकंडा थाने से मिली जानकारी और प्रार्थी के अनुसार मामला खमतराई में खसरा नंबर 971/ 7 में दर्ज 1 एकड़ करोड़ों रु की जमीन से जुड़ा हुआ है जिसपर बिल्डर की नजर है ,और इस पर वह जबरन कब्जा कर रहा है । सीमांकन प्रक्रिया लंबित होने के बाद भी बिल्डर बृजेश साहू और उसका भाई एस आर साहू अपने रसूख के दम पर उनकी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा कर उसपर जबरन निर्माण कार्य करवा रहा है । इतना ही नहीं दलबदलु बिल्डर नेता बृजेश साहू के गुर्गे प्रार्थी को उसकी निजी जमीन पर जाने भी नही देते और किसी झूठे मामले में फंसा देने की भी धमकी देते है..
फरियादी विधवा मां कमला देवी और उसके पुत्र प्रदीप पाली ने बताया कि ने कई बार अपनी जमीन को भूमाफियों से बचाने के लिए तार कांटा घेरकर अपनी जमीन को सुरक्षित करने की कोशिश की लेकिन बृजेश साहू ने अपने रसूख के दम पर प्राथी की भूमि पर स्तिथ तार खंबे को ध्वस्त करवा दिया ..! साथ ही जेसीबी लगवा कर उसी खेती की जमीन को समतल भी कर दिया । शिकायत पर पुलिस इसे राजस्व का मामला बताकर प्रार्थी को कोर्ट जाने की सलाह देती है...
पीड़ित के अनुसार कई बार जमीन का सीमांकन का आदेश होने के बाद भी राजस्व विभाग का अमला उसकी जमीन का सीमांकन नही कर रहा है जिसके चलते बिल्डर भाई उसकी जमीन को अपना बताकर उसपर कब्जा कर रहे है..
ऐसे में एक विधवा महिला ओर उसका बेटा अपनी जमीन को पाने के लिए राजस्व विभाग के बड़े अधिकारी से लेकर थाने के चक्कर लगाने के लिए मजबूर नजर आ रहे है..
गौरतलब है कि सत्ता परिवर्तन होते ही कभी जोगी जनता कांग्रेस पार्टी में से बिलासपुर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके कांग्रेसी नेता ने कुछ दिनो पहले ही भाजपा पार्टी की सदस्यता ली है । प्रार्थी के अनुसार बिल्डर नेता अपने रसूख के दम पर उसकी जमीन का सीमांकन भी नही होने दे रहा है । और उसकी जमीन पर बलपूर्वक निर्माण करवा कर उसके नाम की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहा है..
गौरतलब है कि बृजेश साहू पर कुछ महीनो पहले भी एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया था । और बृजेश साहू का अश्लील वीडियो भी कुछ पोर्टलों में वायरल हुआ था । मीडिया के सामने पीड़ित युवती ने माना था की बृजेश साहू के खिलाफ सकरी थाने और एसपी कार्यालय में शिकायत भी की । और बृजेश साहू के आदमी ने युवती को डरा धमका कर उससे केस वापस लेने का दबाव भी डाला था । इन तमाम शिकायतों के बाद भी बृजेश साहू के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई थी । हालाकि उस मामले में वायरल अश्लील वीडियो किसने बनाया था यह अभी तक रहस्य बना हुआ है..