Bilaspur. आल इंडिया टेंट डीलर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन का आकार एक्सीबिशन के साथ मिलकर देश भर के टेंट ब्यवसायी के साथ क्रूज भ्रमण के लिए मुम्बई मे कोरडिलिया क्रूज के वर्ली स्थित मुख्यालय मे उनके पदाधिकारियो के साथ हुई बैठक मे देश भर विभिन्न क्षेत्र से परिवार सहित पहुंच रहे टेंट डीलर्स के लिए 22 मई को गोवा से आरंभ होने वाले क्रूज मे यात्रा के लिए आवश्यक सभी तैयारी पर विस्तृत रुप से चर्चा कर पुरे सफर की रुप रेखा कर फाइनल कर लिए।
क्रूज 22 मई को गोवा के बंदरगाह से आरंभ होकर लक्ष्यदीप घुमाते हुए 25 मई को मुम्बई तक आएगी।
तैयारी के लिए आल इंडिया टेंट डीलर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन के महासचिव स करतार सिंह कोचर , आल इंडिया टेंट डीलर्स वेल्फेयर आर्गनाइजेशन के संरक्षक एवम छत्तीसगढ टेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष स अमरजीत सिंह दुआ ,कोरेडिलिया क्रूज की ओर से डायरेक्टर गुंजन खन्ना जी, क्लाइंट सर्विस एक्जीक्यूटिव तेजल मायेकर जी , मेनेजर आदित्य गोस्वामी जी उपस्थित ने मुम्बई के वर्ली स्थित मुख्यालय मे बैठक कर पुरी तैयारी को अंजाम दिया।
देश भर विभिन्न क्षेत्र के टेंट ब्यवसायी सपरिवार इस क्रूज भ्रमण के बहुत बेसब्री से इंतजार मे है।