copyright

निःशुल्क कृत्रिम अंग जांच चयन शिविर का आयोजन 12 मई एवं 13 मई 2024 को

           




 



बिलासपुर. पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, श्री झूलेलाल सेवा समिति, सिंधु चेतना एवं सेंट्रल युवा विंग बिलासपुर के द्वारा संयुक्त रूप से 12 एवं 13 मई 2024 को थोक फल सब्जी मंडी रोड, तिफरा स्थित झूलेलाल मंगल भवन में निःशुल्क कृत्रिम अंग जांच चयन शिविर का आयोजन किया गया है।

श्री झूलेलाल सेवा समिति के महामंत्री रूपचंद डोडवानी ने बताया कि....

 इसमें आए हुए दिव्यांग मरीजों की जांच सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक की जायेगी । यह पुनीत कार्य नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वाधान में कराया जा रहा है । उदयपुर से आए हुए डॉक्टरो के मार्गदर्शन में दिव्यांग लोगों की जांच की जाएगी । डॉक्टर के मुताबिक जिन–जिन को कृत्रिम हाथ या पैर लगाने की संभावना प्रतीत होगी, उनकी नाप लेकर उदयपुर में उसके अनुसार कृत्रिम हाथ एवं पैर निर्मित किए जाएंगे । इसके अलावा अगर किसी दिव्यांग के केस में किसी ऑपरेशन की जरूरत महसूस होती है तो डॉक्टर के द्वारा इस संबंध में उचित परामर्श दिया जाएगा। जिन दिव्यांग व्यक्तियों को ऑपरेशन अथवा कृत्रिम अंग लगाने के लिए उचित पाया जाता है, उनको जानकारी देकर उदयपुर स्थित नारायण सेवा संस्थान में बुलाया जाएगा । संबंधित मरीज को सिर्फ उदयपुर आने जाने की व्यवस्था अपनी ओर से करनी होगी । वहां पर रहने की, ऑपरेशन एवं इलाज की, और खाने-पीने की समस्त व्यवस्था नारायण सेवा संस्थान की ओर से होगी।

 निशुल्क दिव्यांग ऑपरेशन एवं कृत्रिम अंग निर्माण जांच चयन शिविर के अलावा, 8 मई से लेकर 14 मई तक शाम 4:00 बजे से 7 बजे तक झूलेलाल मंगल भवन तिफरा में श्री मद भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है । इच्छुक श्रद्धालु भक्तजन इसमें उपस्थित होकर भागवत कथा का लाभ ले सकते है । भागवत कथा वाचन श्री धाम वृंदावन से पधारे विख्यात कथावाचक श्री संजय कृष्ण "सलिल" जी के मुख वचनों से हो रही है ।

                    

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.