copyright

बिलासा एयरपोर्ट में अब खराब मौसम में भी होगी लैंडिंग, स्पेशल ऑपरेशन सिस्टम होगा संचालित

 






बिलासपुर। चकरभाठा स्थित एयरपोर्ट को केंद्र शासन की ओर से स्पेशल वीएफआर ऑपरेशन सिस्टम की अनुमति मिली है।नए सिस्टम से कम विज़िबिलिटी में भी विमान उतर सकेगा। यह सिस्टम न होने से 5000 मीटर दृश्यता में ही फ्लाइट लैंड हो सकती थी, अन्यथा फ़्लाइट को डाइवर्ट कर दिया जाता था। 

उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल 2024 को स्पेशल वीएफआर ऑपरेशन के लिये एप्रोच कंट्रोल यूनिट बिलासपुर हवाई अड्डे के एटीसी टावर में स्थापित की गई थी। स्पेशल वीएफआर ऑपरेशन से सम्बंधित बनाये गए इस दस्तावेज अलायन्स एयर को जमा किए गए और इसी आधार पर अलायन्स एयर ने डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन से स्पेशल वीएफआर ऑपरेशन के लिये अनुमति मांगी थी। इसके पश्चात् डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन ने 09 मई 2024 को अलायन्स एयर के द्वारा जमा किये गए स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के दस्तावेज के आधार पर बिलासपुर एयरपोर्ट को स्पेशल वीएफआर ऑपरेशन के लिए अनुमति दे दी। इसके साथ ही 1500 मीटर तक की दृश्यता में बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने एवं उतरने की अनुमति दे दी गई है। 


फ़्लाइट कैंसलेशन की समस्या होगी दूर


इस अनुमति के पश्चात् अलायन्स एयर की दृश्यता के कारण फ्लाइट कैंसलेशन की समस्या लगभग ख़त्म हो जाएगी। ज्ञात हो की 1500 मीटर तक की दृश्यता बिलासपुर एयरपोर्ट में अब तक रिकॉर्ड नहीं की गई है। इस सिस्टम से अब यहां खराब मौसम और कोहरे में भी विमान लैंडिंग हो सकेगी। हालांकि अभी भी नाइट लैंडिंग के लिए यहां व्यवस्था करना बाकी है। केंद्र से सैटेलाइट तकनीक की अनुमति मिलने के बाद यह सुविधा भी यहां मिलने लगेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.