Bilaspur. भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाते हुए अब विभिन्न समाजों के लोग तोखन साहू के पक्ष में घर-घर दस्तक दे रहे हैं। पंजाबी समाज ने भी आज से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए तथा भाजपा उम्मीदवार तोखन साहू को जीताने के लिए घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
विधायक अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में अब पंजाबी समाज भी भाजपा का चुनाव प्रचार करने के लिए सड़कों पर निकल पड़ा है। मोदी की गारंटी तथा तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री बनने के लिए भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरजीत सिंह दुआ,, डिंपल उपवेजा ,सोनू गांधी ,अमनदीप सिंह साहिल उपवे जा,मुकेश सलूजा ,नितिन छाबड़ा ,बंटी लोगानी समेत काफी संख्या में पंजाबी समाज के लोग घरों एवं दुकानों में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाते हुए मोदी की गारंटी का हवाला देते हुए तोखन साहू को जिताने की अपील कर रहे हैं।
अमरजीत सिंह दुआ ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की माता बहनों ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया युवाओं ने भरोसा किया और प्रदेश में भाजपा की सरकार है । बिलासपुर की जनता ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के छह विधायक सदन में भेजे हैं। इस बार शहर के मतदाता तथा पंजाबी समाज सहित सभी समाज के लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए भाजपा के उम्मीदवार तोखन साहू को अपना आशीर्वाद देंगे । अमरजीत सिंह दुआ ने कहा कि बिलासपुर लोकसभा में भाजपा के पक्ष में माहौल है । और इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीत का रिकॉर्ड बनाएगी।