बिलासपुर। वैद्यशाला आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान अरपा पुल के पास, नेहरू चौक में कल 4 मई 2024 से 6 मई 2024 तक "पाईल्स (बवासीर), फिशर (मलद्वार का छिलना),फिस्टुला (भगंदर) सहित समस्त वातविकार घुटने गर्दन, कंधे, कमर, टखने, कलाई मांसपेशी एवं नसों का दर्द, त्वचारोग के लिए तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आये हुये समस्त वर्ग, आयु, शहरी एवं ग्रामीण अंचल, शासकीय, अर्धशासकीय, रिटायर्ड, पेंशन- धारकों, निजी व्यवसायी, उच्च, मध्यम, निम्न विक्रेताओं को मतदान हेतु जागरूक बनाने और बिलासपुर जिले में सर्वाधिक मतदान के लिए संस्था में कार्यरत समस्त चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा निवेदन कर प्रेरित किया जाएगा।
शिविर के 3 दिनों में नगर में उपस्थित आयुर्वेद चिकित्सकों, चिकित्सा विशेषज्ञों डॉ मनोहर टेकचंदानी, डॉ मनोज चौकसे, डॉ किरण वर्मा, डॉ विमल शर्मा द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए संकल्प एवं अति जरूरतमंद रोगियों को निःशुल्क औषधि भी संस्था द्वारा वितरित की जाएगी। बिलासपुर जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रयासों से प्रेरित होकर वैद्यशाला संस्था द्वारा यह कदम -जनहित में उठाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से वैद्यशाला द्वारा आयुर्वेद प्रणाली से असाध्य रोगों का इलाज किया जा रहा है। पंजीयन के लिए 07752 412224, 455551, 455552, मोबाइल 86028 11002 पर संपर्क किया जा सकता।