Bilaspur. शहर की बहुप्रतीक्षित योजना इमलीपारा जंक्शन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट में 9 साल चले मामले के बाद रोड चौड़ीकरण के लिए दुकानों को हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यहां 80 फ़ीट रोड और 6 सड़कों का जंक्शन होगा जहां पार्किंग भी होगी। निगम और स्मार्ट सिटी प्रशासन ने दुकानदारों को अपना कब्जा हटाने दो दिन का समय दिया है। इसके बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी।
निगम के अमले ने नापजोख शुरू कर दी है। कांप्लेक्स बनने तक पुराने बस स्टैंड में दुकानदारों को जगह दी जा रही है। व्यवस्थापन के लिए पुराने बस स्टैंड परिसर में लगभग 100 स्थानों का लेआउट भी तैयार किया गया है। व्यापारियों को अस्थाई जगह देने के लिए उक्त स्थान पर मार्किंग की गई। स्थाई व्यवस्थापन होने तक व्यापारी आबंटित स्थान पर व्यवसाय कर सकते हैं।
प्रभावित होने वाली सभी दुकानों में पहुंचकर निगम ने किए जा रहे प्रयास के बारे में जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की। इसके अलावा अस्थायी जगहों के आबंटन के लिए निगम ने लाटरी सिस्टम तैयार किया था, जिसमें भाग लेने दुकानदार नहीं पहुंचे। इसके बाद नगर निगम की टीम ने ही सभी दुकानों में पहुंचकर दो दिन में सामानों की शिफ्टिंग कर लेने पर चर्चा की करते हुए प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई है। इस जंक्शन के बनने से सत्यम चौक से पुराना बस स्टैंड तक ट्रैफिक डाइवर्ट करने में मदद मिलेगी। पुराने बस स्टैंड से सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, तेलीपारा रोड, सीएमडी चौक, टैगोर चौक तक लगातार वाहनों की भीड़ रहती है। यहां अक्सर जाम की नौबत रहती है। इमलीपारा जंक्शन बनने के बाद आवागमन और पार्किंग सुविधा मिलेगी।
टेंडर हो चुका, काम शुरू होना जरूरी
केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इस जंक्शन और सड़क का टेंडर हो चुका है। 30 जून के पहले यदि वर्क ऑर्डर नहीं दिया गया तो पैसा लैप्स हो जाएगा। इसलिए भी इस काम को शुरू होना जरूरी है। दुकानदारों के व्यवस्थापन के लिए 9.99 करोड़ की लागत से कमर्शियल कांप्लेक्स बनाने की योजना भी बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बनाई है।