Raipur. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बैठकर महादेव 364 आईडी पैनल से IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले पांच आरोपियों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस ने पूर्व में बंगाल से गिरफ्तार 8 सटोरिए से मिले इनपुट के आधार पर कोलकाता में रेड कार्रवाई करते हुए बिहार के रहने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी सट्टोरीए कोलकाता में फ्लैट किराए से लेकर पैनल का संचालन कर रहे थे। पकड़े गए सटोरियों के कब्जे से 7 लैपटॉप, 19 मोबाईल, 7 पास बुक, 5 चेक बुक और 10 एटीएम कार्ड जब्त किया गया है।
35 बैंक खातों की जानकारी मिली
रायपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में कोलकाता से ही 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 5 लैपटॉप, 36 मोबाईल फोन, 24 बैंक पास बुक और 24 एटीएम कार्ड जब्त किया गया था। वर्तमान सहित गिरफ्तार कुल 13 सटोरियों से जब्त लैपटॉप और मोबाईल फोन में लगभग 32 करोड़ रूपए से अधिक के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है। गिरफ्तार सटोरियों से पैनल संचालन हेतु उपयोग किए जाने वाले 35 बैंक खाता की जानकारी मिली है। जिसमें ट्रांजैक्शन का विश्लेषण किया जा रहा है।
110 बैंक खातों को कराया जाएगा फ्रीज
पुलिस ने बताया कि अंतरराज्यीय सटोरियों से मोबाइल और बैंक खातों से हजारों प्लेयर की जानकारी मिली है। थाना गंज द्वारा सटोरियों के विरूद्ध प्रकरण में धारा 420, 120 बी भादवि. एवं भारतीय तार अधिनियम की धारा 25सी एवं आई.टी. एक्ट की धारा 66सी जोड़़कर विवेचना में लिया गया है। इस साल आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा अब तक 9 प्रकरण में कुल 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे लगभग 110 बैंक खातों की जानकारी मिली है। प्राप्त बैंक खातों की राशि को फ्रीज कराने के लिए बंैकों को लेटर लिखा गया है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
गोपी यादव, पिता शंकर यादव, उम्र 23 साल, निवासी बारहाठाह पोस्ट सुईया थाना कटोरिया जिला बांका बिहार
महेश यादव, पिता गोपाल यादव, उम्र 19 साल, निवासी ग्राम धनोछी पोस्ट पिडऱा थाना चांदन जिला बांका बिहार
मिथुन कुमार यादव, पिता बालेश्वर यादव, उम्र 24 साल, निवासी ग्राम घाटीबरन पोस्ट व थाना कटोरिया जिला बांका बिहार
मुकेश कुमार यादव, पिता परमेश्वर यादव, उम्र 29 साल, निवासी ग्राम बोड़ा पोस्ट व थाना सुईया जिला बांका बिहार
रूपेश कुमार यादव, पिता प्रकाश यादव, उम्र 21 साल, निवासी चांदोली पोस्ट बोरहारा थाना बेल्हर जिला बांका बिहार।
यह रहे कार्रवाई में शामिल
इस कार्रवाई में एण्टी क्राईम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सतीश पुरिया, सउनि. किशोर सेठ, मोह0 कय्यूम, प्रेमराज बारिक, हेड कांस्टेबल सरफराज चिश्ती, मोह. सुल्तान, महेन्द्र राजपूत, नोहर देशमुख, कांस्टेबल रवि तिवारी, कमल धनगर, हिमांशु राठौड़, सुरेश देशमुख एवं संतोष सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही