बिलासपुर-शहर के प्रमुख सब्जी बाजार जिसे लोग बृहस्पति बाजार के नाम से जानते हैं,उसके दिन अब बहुरने वाले है।बजबजाती नाली,अस्त व्यस्त जगह,चारों ओर पसरी गंदगी और पार्किंग की समस्या से सब्जी विक्रेताओं को निजात मिलने वाली है। नगर निगम डीएमएफ फंड के 13 करोड़ 39 लाख में बृहस्पति बाजार का कायाकल्प कर एक नया स्वरुप देने जा रहा है। जिससे सब्जी विक्रेताओं को व्यवसाय के लिए एक व्यवस्थित और सर्वसुविधायुक्त स्थान मिलेगा तो वहीं शहरवासियों को भी सुगम और व्यवस्थित बाजार मिलेगा। पुनर्विकास और कायाकल्प के तहत नए बाजार में पार्किंग होने से बृहस्पति बाजार चौक में पार्किंग की समस्या दूर होगी,जिससे क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और यातायात सुगम होगा।
बृहस्पति बाजार की पुनर्विकास योजना के तहत नगर निगम बाजार स्थल पर एक मंजिला बाजार तैयार करेगा जिसके ग्राउंड फ्लोर में 242 बड़े आकार के चबुतरें बनाएं जाएंगे,अभी व्यवसाय कर रहें सब्जी विक्रेताओं को इन 242 चबुतरों को आबंटित किया जाएगा। वर्तमान में जिस चबुतरें पर व्यापारी सब्जी का व्यवसाय कर रहें हैं उसका आकार 6 बाई 8 का है,नए चबुतरें का आकार 7 बाई 10 का होगा जिससे व्यापारियों को पहले से ज्यादा अच्छे और बड़े चबुतरे मिलेंगे। इसके अलावा प्रत्येक चबुतरें के नीचे स्टोरेज के लिए दरवाजे की सुविधा के साथ स्थान भी मिलेगा,जहां व्यापारी अपना सामान रख सकेंगे,वर्तमान बाजार में सिर्फ चबुतरा भर हैं स्टोरेज के लिए स्थान नहीं हैं। इसके साथ ही भवन के बेसमेंट में पार्किंग रहेगा जहां 50 कार और 170 बाइक एक समय में पार्क किया जा सकेगा। भवन के प्रथम तल में 66 दुकानें भी तैयार की जाएगी। इसके अलावा बिल्डिंग में व्यापारियों और नागरिकों के लिए टायलेट भी बनाया जाएगा,अभी के बृहस्पति बाजार में जिसकी सुविधा नहीं हैं, पास के सुलभ शौचालय में लोगों के जाने की मजबूरी हैं। नए भवन में लिफ्ट,सीढ़ी,पानी की सुविधा और आगजनी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा। पुनर्विकास के बाद बृहस्पति बाजार आकर्षक लाइटिंग और बेहतर व्यवस्था के साथ आकर्षक और सुंदर नजर आएगा।
तब तक के लिए मिशन स्कूल मैदान में सजेगा बाजार,शेड और चबुतरे का होगा निर्माण
बृहस्पति बाजार के पुनर्विकास और कायाकल्प करने के लिए वहां व्यावसाय कर रहें सब्जी विक्रेताओं को निर्माण तक के लिए पास के ही मिशन स्कूल मैदान में अस्थाई बाजार बनाकर दिया जाएगा। व्यपारियों के शिफ्टिंग के पहले स्कूल मैदान में 224 चबुतरों का निर्माण किया जाएगा जिसमें शेड भी लगाया जाएगा ताकि बारिश और धूप से बचा जा सकें। अस्थाई बाजार में भी अस्थाई टायलेट,पानी की व्यवस्था की जाएगी। निगम प्रशासन की मिशन स्कूल प्रबंधन से चर्चा के उपरांत स्कूल प्रबंधन मैदान देने सहमत है।