copyright

रायपुर की तर्ज पर क्या बिलासपुर जिला निगम प्रशासन करेगा अवैध निर्माण पर कार्यवाही, बिलासपुर की जनता को मिलेगी अवैध कब्जा से राहत ?

 


रायपुर की तर्ज पर क्या बिलासपुर जिला निगम प्रशासन ऐसे अवैध निर्माण पर कार्यवाही करेगा जिससे अवरुद्ध मार्ग नाले नालियों के ऊपर निर्माण कर दिया गया है रास्तों को बंद कर पार्किंग सेड गुमटी बना दी गई है क्या इन अवैध कब्जा से बिलासपुर की जनता को राहत मिलेगी या फिर यूं ही चलता रहेगा


वीआईपी रोड स्थित होटल बेवीलान में नगर निगम का अमला इस वक्‍त तोड़फोड़ की कार्यवाही कर रहा है। होटल संचालक ने वहां नहर पर अतिक्रमण करके निर्माण कर रखा था। होटल प्रबंधन के इस अवैध निर्माण का असर विधायक कालोनी में बारिश के दिनों में पड़ता है। विधायक कालोनी में पानी भर जाता है। निगम अधिकारी संतोष पांडे ने बताया कि होटल संचालक ने वहां स्थित नाले पर अतिक्रमण कर रखा था। नाले पर करीब 4500 वर्ग फीट पर कब्‍जा करके निर्माण कर लिया था। इसी वजह से न केवल नाला चोक हो रहा था बल्कि आसपास दलदल बन गया है। इसी अवैध निर्माण के कारण बारिश के दौरान विधायक कालोनी में जलभराव की समस्‍या होती है। नगर निगम के अफसरों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए होटल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। इसी वजह से आज नगर निगम का अमला वहां अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही कर रहा है।




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.