copyright

समाज के सभी भाइयों को, जय झूलेलाल ,सप्रेम नमस्कार

 




               आप सभी जानते है बिलासपुर में सिंधी समाज की पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अलावा 15 वार्ड पचायते, श्री झूलेलाल सेवा समिति, महिला विंग , युवा विंग, और अन्य समितियां क्रियाशील है। सभी समितियों के अपने अपने कार्य स्थान निर्धारित है जिसमे सभी के अपने सदन/ हाउस है। इस हाउस में अपने संविधान के मुताबिक़ सामाजिक/, संस्कृतिक, कार्य किए जाते।

 आप हम किसी न किसी वार्ड पंचायत के सदस्य हैं। किसी भी वार्ड पंचायत के सदस्य को अपना सुझाव/ शिकायत अपने वार्ड पंचायत के मुखिया से करने की सुविधा दी है।


  आप सभी जानते हैं अपने हाउस की रिसपेक्ट आपको करनी होती है। हमारी यह रीति /नीति, परंपरा हमें हमारे अपने पूर्वजों से मिली है।

 बिलासपुर सिंधी समाज ने जो गौरव प्राप्त किया है इसका श्रेय समाज के बुजुर्गों को जाता है. जिन्होंने लगभग ६०-६५ वर्षों की कड़ी मेहनत , तपस्या का परिणाम है , समयानुसार भावी पीढ़ी को मार्गदर्शन दिया है य़ह किसी अकेले व्यक्ति का काम नहीं है. संगठन से ही सफलता प्राप्त हुई है,सामुहिक प्रयास की वहीं परंपरा आज भी जारी है. अगर आप किसी बात पर असहमत हैं या अधूरी जानकारी की वजह से नाराज़ होते हैं तो आपका काम है की आप अपने वार्ड पंचायत के मुखिया से बात करे अपनी बात रखे, हो सके तो लिख कर दे. सुझाव शिकायत जान कर आपके वार्ड के मुखिया अपने हाउस में उस विषय को रखेंगे इससे वार्ड के हाउस में‌‍ उस विषय का हल निकाला जाता हैं।अगर हल नहीं निकलेगा तो आपकी बात सुझाव नाराज़गी को लेकर आपके साथ संबंधित समिति के पास रखेंगे। यह व्यवस्था होती है. कृपया अपनी बात रखकर अपना एवं समाज का गौरव और मान बढ़ाये। समाज पर आरोप लगाने से पहले सोचे की आपने आज तक समाज को क्या दिया है ।अपने माता पिता के दिये हुए संस्कार को न भूले जवाबदार नागरिक बने किसी को बुरा आप नहीं बना सकते है,लेकिन आप अच्छे और विवेक पूर्ण इंसान बन सकते हैं..


धन्यवाद

सदैव सभी के साथ

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.