मोपका स्थित एक होटल लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनते जा रहा है. इस होटल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. जिससे यहाँ कोई भी कार्यक्रम होने से जाम की स्तिथि निर्मित हो जाती है. पिछले दिनों निगम अधिकारीयों ने ऐसे कई होटलों को सील किया था जहां पार्किंग की व्यस्था नहीं थी. लेकिन लगता है उनकी नजर मोपका स्थित इस होटल पर नहीं पड़ी.