copyright

नीट परीक्षा में गलत पर्चा मामले का विशेषज्ञ कमेटी करेगी निराकरण

 



बिलासपुर। नीट की परीक्षा में गलत पर्चा बांटने के मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए) ने अपने जवाब में कहा कि प्रकरण सुलझाने एक विशेषज्ञ समिति बनाई गई है। यह समिति छात्रहित का ध्यान रख जल्द निर्णय लेगी।


नीट की परीक्षा में प्रश्नपत्रों का गलत सेट वितरित कर दिया गया था। बाद में सही पेपर बांटने की प्रक्रिया में प्रतियोगियों का काफी समय बर्बाद हुआ। इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए एनटीए के वकील से निर्देश लेकर जवाब देने को कहा था । आज हुई सुनवाई में एनटीए ने डिवीजन बेंच में प्रस्तुत अपने जवाब में बताया कि, इस घटना को लेकर एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई है। संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य भी इस कमेटी में शामिल किये गये हैं। यह समिति जल्द ही बैठक कर इस विषय पर अपना निर्णय लेगी ताकि, अभ्यर्थियों को परेशान न होना पड़े।

उल्लेखनीय है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद में नीट की परीक्षा के दौरान यह गड़बड़ हुई थी। परीक्षा की तारीख पर, दोपहर 2 बजे, भारतीय स्टेट बैंक, बालोद से प्राप्त प्रश्न पत्रों का पहला सेट वितरित किया गया था, जो कि सही नहीं था। परीक्षा आयोजित कर रहे केंद्र को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने केनरा बैंक, बालोद से प्राप्त प्रश्न पत्रों का एक और सेट फिर से उसके 40-50 मिनट बाद वितरित किया। प्रश्न पत्र के दूसरे सेट में ओएमआर शीट का एक अलग सेट जुड़ा हुआ था जिसे उम्मीदवारों द्वारा दोबारा भरना था, जिसमें उम्मीदवारों का समय नष्ट हुआ। इसे ही लेकर लिपिका सोनबोइर व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.