कोनी में अटल यूनिवर्सिटी के पीछे हो रही अवैध प्लाटिंग पर निगम की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। कमिश्नर ने भवन शाखा को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन भवन शाखा के अफसर कार्यवाही करने से पीछे हट रहे हैं। भू माफिया ने कोनी में अटल यूनिवर्सिटी के पीछे कच्छी प्लाटिंग कर 22 प्लॉट बेच दी और अब चारों ओर बाउंड्री वॉल किया जा रहा है। निगम कार्यवाही करना तो दूर नोटिस तक जारी नहीं कर रही हैं।
कलेक्टर और निगम कमिश्नर की सख्ती के बाद भी आउटर में अवैध प्लाटिंग जारी है। कोनी में अटल यूनिवर्सिटी के पीछे हो रही कच्ची प्लाटिंग पर आंख मूंद लिया गया है। ज्ञात हो हाल ही में बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्यवाही की जाने की बात कही थी। अटल यूनिवर्सिटी तक निगम का एरिया है और इसके पीछे का हिस्सा ग्रामीण इलाके में आता है यहां एक जमीन मालिक ने कलेक्टर से नाली को पाटे जाने पर शिकायत की थी शिकायत के बाद पटवारी और राजस्व अमले ने मौके पर जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को दी थी। लेकिन अटल यूनिवर्सिटी के पीछे हो रही प्लाटिंग बाउंड्री वॉल सड़क नाली पर बुलडोजर नहीं चलाई जा रही है।