copyright

निशुल्क कृत्रिम अंग जांच चयन शिविर में लगभग 135 मरीज की हुई जांच

 





 

  Bilaspur. पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, श्री झूलेलाल सेवा समिति, सिंधु चेतना एवं सेंट्रल युवा विंग बिलासपुर , नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग जांच शिविर थोक फल सब्जी मंडी रोड, तिफरा स्थित झूलेलाल मंगल भवन में आयोजित किया गया.




श्री झूलेलाल सेवा समिति झूलेलाल मंगलम के महामंत्री रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि

   झूलेलाल मंगलम में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग जांच चयन शिविर मे उदयपुर से आए डॉक्टर रामनाथ ठाकुर, डॉ सुनील कुमार श्रीवास्तव एवं टीम के मनीष यादव के द्वारा लगभग 135 दिव्यांग मरीजो की निःशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया शिविर के द्वितीय दिन आज

 शिविर में आए हुए दिव्यांग मरीजों की जांच सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक की गई! 

 बिलासपुर के साथ ही, रायपुर,कोरबा, भाटापारा बलौदा बाजार, उमरिया, चांपा जांजगीर, तखतपुर,लोरमी, मुंगेली, कवर्धा, गौरेला पेंड्रा , बिल्हा चकरभाटा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।

 यह पुनीत कार्य, सिंधी समाज की संस्थाओं के सहयोग से नारायण सेवा, संस्थान, उदयपुर के तत्वाधान में किया गया।

 डॉक्टरों के मुताबिक जिन–जिन को कृत्रिम हाथ या पैर लगाने की संभावना प्रतीत होगी, उन्हें उदयपुर बुलाया गया है जहां उसके अनुसार कृत्रिम हाथ एवं पैर नाप कर निर्मित किए जाएंगे। शिविर में आए हुए कुछ दिव्यांगों के केस जिन्हें ऑपरेशन की जरूरत है तो डॉक्टर के द्वारा इस संबंध में उचित परामर्श दिया गया 

जिन दिव्यांग व्यक्तियों को ऑपरेशन अथवा कृत्रिम अंग लगाने के लिए उचित पाया जाता है, उन्हें जानकारी देकर उदयपुर स्थित नारायण सेवा संस्थान में बुलाया गया है। संबंधित सभी मरीजों को सिर्फ उदयपुर आने जाने की व्यवस्था अपनी ओर से करनी होगी वहां पर रहने की, ऑपरेशन एवं इलाज की, और खाने-पीने की समस्त व्यवस्था नारायण सेवा संस्थान की ओर से होगी. आयोजकों के द्वारा आए हुए दिव्यांग एवं उनके सहयोगियों के लिए खाने-पीने एवं चाय, बिस्कुट की व्यवस्था की गई 

 

 शिविर को सफल बनाने में प्रमुख रूप से प्रकाश ग्वालानी, श्री झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश भागवानी, महामंत्री रूपचंद डोडवानी, पी.एन बजाज, डुलाराम विधानी, मनोहर पमनानी, राम लालचंदानी , ओमप्रकाश जीवनानी,नानक खाटूजा, महेश पमनानी, सिंधु चेतना के अध्यक्ष कमल बजाज, महामंत्री दिनेश नागदेव,सेन्ट्रल युवा विंग के अध्यक्ष, अजय भीमनानी, दयानंद तीर्थनी, धीरज रोहरा,अभिजीत आहूजा, सूरज हरियानी , विशाल पमनानी, बंटी वाधवानी, विनोद जीवनानी, राहुल छुगानी, सुरेश भोजवानी, मनीष जीवनानी, नितेश रामानी, धीरज रामानी वैभव रामानी, दिलीप डोडवानी, के साथ समाज के सदस्यों एवं नारायण सेवा समिति बिलासपुर के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.

                    

                

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.