copyright

हाईकोर्ट के आर्काइव, म्यूजियम कक्ष का चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने किया उदघाटन

 





Bilaspur. शुक्रवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय भवन में आर्काइव, म्यूजियम कक्ष का उदघाटन किया। आर्काइव कक्ष में वर्ष 1879 के दस्तावेज, सेन्ट्रल प्रोविजन्स व बरार का नक्शा, सेन्ट्रल प्रोविजन्स के अंतर्गत नागपुर उच्च न्यायालय से संबंधित दस्तावेज व भवन की तस्वीर, संविधान समिति के सदस्यों की तस्वीरें व अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व० रविशंकर शुक्ल की तस्वीर है।


चीफ जस्टिस के मार्गदर्शन में इस कक्ष की स्थापना की गई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर के भवन की तस्वीर, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर की स्थापना से संबंधित राजपत्र की तस्वीर, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के उ‌द्घाटन व भवन की तस्वीर, ज्यूडिशियल एकेडमी के भवन के उद्घाटन की तस्वीरें कक्ष में हैं। हाईकोर्ट के नवीन विस्तार भवन के उदघाटन, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण, आवासीय परिसर में 100 फिट उंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना तथा संविधान के जनक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के अनावरण की तस्वीरें भी लगायी गयी हैं। हाईकोर्ट की स्थापना के बाद पदस्थ मुख्य न्यायाधीशों सहित अन्य जजों की फ़ोटो भी यहां लगाई गईं हैं। इस अवसर पर महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत, डिप्टी सॉलीसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह चंदेल व पदाधिकारी, अधिवक्ता, रजिस्ट्रार जनरल, न्यायिक अधिकारी, ज्यूडिशियल एकेडमी के न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.