गुजरात के राजकोट में TRP गेमिंग जोन अग्निकांड मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी राहुल राठौड़ को गिरफ्तार किया। वहीं मामले में अलग-अलग विभागों के 7 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इधर हादसे की सुनवाई करते हुए गुजरात हाई कोर्ट ने राजकोट महानगर पालिका प्रशासन को जमकर फटकर लगाई। कोर्ट ने कहा- बच्चों समेत 28 लोगों की मौत के बाद आपको अब पता चल रहा है कि शहर में दो गेमिंग जोन बिना परमिशन के चल रहे हैं। क्या आप अंधे हो गए हैं, या फिर सो रहे हैं? वहीं गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे के बाद घटना स्थल का दौरा किया।
बता दें कि राजकोट स्थित गेम जोन में लगी भीषण आग में चार बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग झुलस गए थे। मरने वालों 12 बच्चे शामिल थे।
राजकोट नगर निगम के दो अधिकारी असिस्टेंट इंजीनियर जयदीप चौधरी और टाउन प्लानर गौतम जोशी को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही सड़क एवं निर्माण विभाग के दो अधिकारी एडिशनल इंजीनियर पारस कोठिया और डिप्टी इंजीनियर एम आर सुमा को भी सस्पेंड किया गया है। वहीं, पुलिस विभाग के दो अधिकारी पुलिस इंस्पेक्टर एन आर राठौड़ और पुलिस इंस्पेक्टर वी आर पटेल पर भी गाज गिरी है।
कोर्ट ने पुलिस को 3 जून तक हलफनामा देने को कहा
राजकोट पुलिस कमिश्नर ने कोर्ट को बताया कि TRP गेम जोन को कोई इजाजत नहीं दी गई थी। कोर्ट ने पुलिस और नगर निगम से 3 जून तक हलफनामा देने को कहा है। 6 जून से इस केस की सुनवाई शुरू होगी।