Bilaspur. चौथे चरण के मतदान के बीच आंध्र प्रदेश से थप्पड़बाज विधायक जी का VIDEO सामने आया है। विधायक अन्नाबाथुनी शिव कुमार ने वोटर को थप्पड़ मार (MLA Annabathuni Shiv Kumar slapped voter) दिया। इसके बाद वोटर ने भी MLA को थप्पड़ मारा। दोनों के बीच थप्पड़बाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक अन्नाबाथुनी शिव कुमार आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी YSRCP के विधायक हैं।