copyright

कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में कांग्रेस त्रिलोक श्रीवास बना रहे जबरदस्त माहौल, ढाई सौ से ज्यादा स्थानों पर किया सभा एवं जनसंपर्क

 






Bilaspur. देवेंद्र यादव के पक्ष में त्रिलोक श्रीवास बना रहे हैं ,जबरदस्त माहौल( बेलतरा-क्षेत्र में आज त्रिलोक समर्थकों ने ढाई सौ से ज्यादा स्थानों पर किया सभा एवं जनसंपर्क ) बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार श्री देवेंद्र यादव के पक्ष में लोकप्रिय कांग्रेस नेता, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात प्रदेश ने आज बेलतरा क्षेत्र में 30 से ज्यादा स्थानों पर सभा सम्मेलन कर उपस्थित लोगों से देवेंद्र यादव को जीतiने का संकल्प करवाया, इस अवसर पर प्रत्येक स्थान पर त्रिलोक श्रीवास के सभा मीटिंग में सैकड़ो के तादाद में लोग जुटे, भरी दोपहरी से लेकर देर रात तक हजारों लोगों ने देवेंद्र यादव को जीतiने का संकल्प लिया, इसके साथ ही त्रिलोक श्रीवास समर्थकों ने आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र ढाई सौ ज्यादा स्थानों पर जाकर मीटिंग सभा सम्मेलन एवं जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र यादव को जीतiने के पक्ष में मेहनत किया ,और लोगों से अपील किया, बेलतरा क्षेत्र के लोगों ने जनमानस में कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव को प्रचंड मतों से विजई बनाने की बात कही है.











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.