copyright

टीम त्रिलोक श्रीवास एवं सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़, ने किया भगवान परशुराम शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत

 




Bilaspur. टीम त्रिलोक श्रीवास एवं सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़, ने किया भगवान परशुराम शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत,( 2 क्विंटल गेंदे के फूल से की गई पुष्प वर्षा) श्री हरि विष्णु के छठवें अवतार, आवेश अवतार भगवान परशुराम के प्रiकटय दिवस के अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज एवं परशु सेना द्वारा निकाले गए विशाल शोभायात्रा का वर्षों की भांति इस वर्ष भी टीम त्रिलोक श्रीवास एवं सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने सिटी कोतवाली चौक के पास आतिशबाजी पुष्प वर्षा जल एवं शरबत वितरण, तिलक चंदन लगाकर ऐतिहासिक स्वागत किया, इस अवसर पर 1 घंटे से ऊपर आतिशबाजी की गई, एवं टीम त्रिलोक श्रीवास के द्वारा दो क्विंटल से ज्यादा गेंदे के फूल से पुष्प वर्षा अनवरत शोभायात्रा का किया गया,






 इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि उनके टीम एवं सर्वसेन समाज के द्वारा विगत कई वर्षों से बिलासपुर संस्कार धiनी के समस्त जाति वर्ग समूह समाज द्वारा निकाले गए शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाता है, इस तारतमय में भगवान परशुराम प्रiकटय दिवस, महोत्सव पर निकाले भव्य शोभा यात्रा का स्वागत, वंदन, अभिनंदन एवं सभी माता बहनों का स्वागत कर वे स्वयं एवं उनके टीम के लोग



 अभिभूत हैं, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ प्रमुख रूप से पंडित नवल किशोर शर्मा, सुरेश चंद्र गौतम, पंडित सुरेश तिवारी पंडित संजय तिवारी मोहन जायसवाल मुकेश अग्रवाल पंडित जागेश्वर तिवारी पंडित गोपाल मिश्रा पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू पंडित सत्येंद्र दुबे मयंक वर्मा शुभम श्रीवास पंडित जनक पांडे राजू शरद शुक्ला थानेश्वर सिंह पंडित अनीश शर्मा पंडित बाबा पांडे पंडित रामकृष्ण तिवारी पंडित अंबुज अग्निहोत्री राहुल श्रीवास दुर्गेश पटेल मनोज पटेल निखिल श्रीवास छोटे शर्मा पप्पू मानिकपुरी राजू कश्यप मनीष भट्ट भानु शर्मा अजय गुप्ता मुन्ना प्रियंक सराफ नवीन चंद्र दुबे अमित दुबे अमित शुक्ला जागेश्वर तिवारी महेंद्र शर्मा महेंद्र तिवारी डमरू शिकारी पार्थ मयंक पांडे प्रियंका सिंह ठाकुर प्रियंका दीवान नेहा तिवारी सोनू पांडे विकास मिश्रा विकास तिवारी सुखदेव तिवारी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे, टीम त्रिलोक श्रीवास द्वारा बनाए गए विशाल मंच में पंडित विवेक बाजपेई राजकुमार तिवारी धर्मेश शर्मा राकेश शर्मा, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, मनोज तिवारी, महेश दुबे टाटा, अधिवक्ता निरुपमा बाजपेई ,अरुणi दीक्षित, आदित्य दीक्षित अधिवक्ता आदित्य शर्मा राकेश तिवारी डॉक्टर विनोद तिवारी डॉक्टर प्रदीप शुक्ला, पूर्व विधायक श्री चंद्रप्रकाश बाजपेई अंशुमान शर्मा संदीप बाजपेई अभिनव पाठक आदि जनों ने भी समय-समय पर अपनी उपस्थिति प्रदान कियाll शोभायात्रा आयोजन समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्र से टीम त्रिलोक श्रीवास के सदस्यों का स्वागत कर, अभूतपुर स्वागत हेतु आभार व्यक्त किया हैं

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.