copyright

बेमेतरा ब्लास्ट पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उठाए सवाल, किसकी गारंटी और सुशासन पर दोषियों को दिया जा रहा संरक्षण

 



  रायपुर। बेमेतरा फैक्‍ट्री में हुए ब्‍लास्‍ट को लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है। उन्‍होंने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए तीखा हमला बोला है। बघेल आज वाराणसी के दौरे पर हैं। इस बीच उन्‍होंने सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट करके बेमेतरा की घटना पर सवाल करते हुए लिखा है जवाब तो देना होगा।






पूर्व सीएम बघेल ने इस घटना को लेकर सरकार ने 5 साल किए हैं।


1. 48 घंटे बाद भी घटना की अब तक FIR क्यों नहीं?


2. क्या प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूछा है कि घटना वाले दिन कितने मजदूर वहां काम 

पर गए थे?


3.अब तक कितने मजदूर लापता हैं क्योंकि प्रशासन के 8 लोगों के दावे को तो ग्रामीण नकार रहे हैं।


4. क्षमता से अधिक रखी विस्फोटक सामग्री को क्यों निकाला जा रहा है? जांच में विस्फोटक सामग्री की क्या मात्रा दर्ज की जाएगी?

5. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को जो मुआवज़ा देने की घोषणा की है उसे तो लेने से ग्रामीणों ने इनकार कर दिया है। क्या प्रशासन मुआवजा बढ़ाएगा?

अब तक FIR क्यों नहीं

इस दिल दहलाने वाली घटना में मृतकों के शरीर के चिथड़े उड़ गए हैं। शरीर के अंगों को पॉलीथिन में जमा करके DNA जांच के लिए भेजा गया है लेकिन इतने भयावह हादसे के बाद अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है। सवालों के जवाब तो देने होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.