copyright

छत्तीसगढ़ में अवैध रेत उत्खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 वाहन जब्त......रेत से भरी हाईवा छोड़ कर भागा ड्राइवर

 





Balodabazar. जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है और रेत माफिया महानदी का सीना चीरकर लगातार मालामाल हो रहे हैं. वहीं खनिज विभाग द्वारा रेत खदानें बंद होने के बावजूद रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन जारी है. जिसपर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर शुक्रवार को सिमगा तहसीलदार नीलमणि दुबे ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 11 रेत से भरे हाईवा वाहनों को पकड़ा है. वहीं हाईवा चालक रेत से भरे वाहनों को सड़क पर छोडकर भाग गए





तहसीलदार नीलमणि दुबे ने बताया कि जिला कलेक्टर दीपक सोनी जी से प्राप्त दिशा निर्देश के बाद आज 11 रेत से भरे हुए अवैध परिवहन करते हाईवा वाहनों को पकड़ा गया है मौके पर रेत की रायल्टी पर्ची नहीं थी. जिसपर इन सबका प्रकरण बनाकर जिला कलेक्टर को दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. बता दें कि 15 जून से रेत खदानें बंद होने के बावजूद अवैध उत्खनन हो रहा है.








वही शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर खनिज अधिकारी पर जमकर बरसे और व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने के साथ अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जिला खनिज अधिकारी को दिये हैं.






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.