copyright

नटराज होटल के पास सरकारी जमीन पर कब्ज़ा....सालों से है कब्ज़ा... शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, रोड खुल जाए तो ट्रैफिक की बडी समस्या का हो जायेगा हल

 



Bilaspur. अग्रसेन चौक के पास नटराज होटल के पास सरकारी रोड खसरा नंबर 610की ये सड़क पार दुकान बन गई है सरकारी रस्ता बंद हो गया है , सरकारी ज़मीन ऐसे ही कई बड़े लोगो ने दबा रखी है इससे जनहित के साथ शमसंत को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है, मुख्य सड़क पर सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा की कहानी नई नही है नए आधिकारी को निगम के राजस्व वाले बताते नही है ,ठीक वैसे ही जैसे सैकड़ों होर्डिंग अवैध लगी थी सब निगम के पूराने मठाधीश बाजार और राजस्व विभाग के अधिकारियों की जानकारी में है , नोटिस हुआ तो अनुमति लेने पहुंचे है , वैसे ही सरकारी ज़मीन पर निगम की जमीन पर कब्ज़ा है ,लेकिन इन पर कार्रवाई नही होती , नटराज होटल के पास की सरकारी रोड खुल जाए तो ट्रैफिक नियंत्रण में आएगा , यहा की पूरी चौक तक की जमीन का सीमांकन हो तो निगम को अपनी ज़मीन को पता चलेगा। यहां इतनी जमीन है की ट्रैफिक चौकी खुल जायेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.