copyright

क्या आप ev 2w लेने के बाद परेशान है? या लेने से घबरा रहे है ? आइए जानें कैसे दूर करें ये परेशानी

 




Bilaspur. अब जमाना इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स का बिलासपुर शहर में मानों EV की बाढ़ सी आ गई है. खासकर युवाओं में इसका क्रेज जमकर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा ट्यूशन जाने वाले छात्रों और गृहणियां भी जमकर EV का इस्तेमाल कर रहीं है. Market में इनकी जमकर डिमांड है, पर इसके बावजूद आखिर क्या कारण है कि लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने से हिचकिचाते हैं ? अगर बात की गहराई पर जाएं तो लोगों से बातचित करके ये पता लगता है की लोगों में पोस्ट सेल सर्विस को लेकर डर बैठा हुआ है.इसका मतलब यह है की अगर एक गाडी लेने बाद अगर कोई समस्या हुई तब क्या होगा, उनके पैसे बर्बाद हो जाएंगे.







 इसे ऐसे समझा जा सकता है कि मान लें गाडी लेने के 6 महीने बाद किसी पार्ट को लेकर समस्या हुई या गाडी में कोई खराबी आई तब क्या शो रूम वाले इसकी जिम्मेदारी लेंगे ? अगर लेते भी हैं तो गाडी बनाने में कितना समय लगेगा? जैसे ओला की EV में यह देखा गया है अगर गाडी में कोई खराबी आती है तब सर्विस सेंटर वाले गाड़ी ठीक करने के लिए महीनों ले लेते Coustomer परेशान होता रहता और जवाब भी नहीं मिलता ऐसे में क्या EV लेना सही रहेगा ? यह सवाल अभी भी लोगों के मन में बना रहता है.





लेकिन बिलासपुर के लोगों को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है.क्यूंकि उनके अपने शहर में रिंग रोड 2 विजय पथ मार्ग चंदेला नगर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ऐसा शो रूम मौजूद है जहाँ की हर समस्या का हल कम से कम समय में निकाला जाता है. इस स्टोर का नाम Electric 1 EV Show room है. यहाँ से अगर आप RV खरीदते हैं तो सबसे बड़ा बेनिफिट जो आपको मिलेगा वो कि आपकी समस्या को सुना जाएगा और उसका बेस्ट सलूशन आपको मिलेगा. यहाँ से गाड़ी लेने के बाद सर्विस की चिंता से आप आप बेफिक्र रह सकते हैं. सर्विस को लेकर इश्यूज होते भी हैं क्यूंकि EV के पार्ट्स आसानी से मिलते नहीं हैं, पर Electric 1 EV स्टोर में उपलब्ध किसी भी कंपनी के गाडी आप लेते हैं तो खराबी आने उसके पार्ट्स करवाने की जिम्मेदारी स्टोर की. EV के केस एक प्रॉब्लम यह भी देखी गई है अगर कंपनी बंद हो जाती है तब कॉस्टमेर की परेशानी और बढ़ जाती है.





 अगर Electric One EV Show room में आपको यह एडवांटेज मिलेगा की मार्ट से ली किसी भी गाडी की कंपनी ने अगर प्रोडक्शन बंद कर दिया तब भी आपको सर्विस दी जाएगी क्यूंकि यहाँ मल्टी कंपनी की EV Available है.





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.