copyright

थोड़ी सी बारिश घरों में घुसा पानी, विनोबा नगर गायत्री मंदिर से मैग्नेटो मॉल मुख्य रोड पर हो रहे बड़े व्यवसायिक बड़े निर्माण करने वाले ने बड़े नाले को तोड़कर उसे मलवे से दिया पाट, लोग परेशान

 



Bilaspur. थोड़ी सी बारिश घरों में घुसा पानी विनोबा नगर गायत्री मंदिर से मैग्नेटो मॉल मुख्य रोड पर हो रहे बड़े व्यवसायिक बड़े निर्माण करने वाले बड़े नाले को तोड़कर उसे मालवा से पाट दिए हैं मोहल्ले के लोग बताते हैं यहां किसी डॉक्टर का नर्सिंग होम बन रहा है आखिर नगर निगम रिहायशी इलाके में कमर्शियल बड़े परिसर का अनुमति कैसे दे दिया और उसके विपरीत नगर निगम के नाले को पाट कर निर्माण कार्य जारी है.








 इस निर्माण कार्य के कारण पूरे मोहल्ले के घरों में बरसात का पानी गंदे नाली का पानी घरों में घुस रहा है लोगों के घर नुकसान हो रहा है इसकी क्षतिपूर्ति कौन करेगा नगर निगम के क्षेत्र के जोन अधिकारी दीपिका भगत की जानकारी में पूर्व में यह निर्माण और नाला तोड़ने की बात लाई गई लेकिन उनको तो अपने क्षेत्र में विनोबा नगर कहां है 



यही नहीं मालूम ऐसे नगर निगम के अधिकारी जनता को क्या रहता दिलाएंगे यदि इस निर्माण के शुरुआत में ही नाले और नालियों को व्यवस्थित कराकर जनता की शिकायतें सुन ली जाती तो आज शुरुआती बरसात में ही लोगों के घरों में पानी नहीं भरता.








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.