Bilaspur. शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमतला में साला प्रवेश उत्सव जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1/ जिला योजना समिति सदस्य, श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के मुख्य अतिथि में, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास के विशिष्ट अतिथि में एवं ग्राम पंचायत रमतला के सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सूर्यवंशी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ .
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास ने शाला परिवार एवं बच्चों को संबोधित किया ,और इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित अतिथियों ने नौ प्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर एवं गढ़वेश व किताब पाठ सामग्री वितरित किया ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास् ने शाला परिवार एवं शाला के विकास हेतु भरपूर सहयोग करने का वचन भी दिया,, कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती आरती सोनी ग्राम की वरिष्ठ श्रीमती सरोज यादव सहित शाला परिवार के शिक्षक गढ़ ग्रामवासी पंचायत प्रतिनिधि गण उपस्थित थे