Bilaspur. नगर निगम बिलासपुर मे इन दिनों लगातार सत्ता परिवर्तन के बाद अवैध निर्माण को हटाने का काम जारी है, हालही मे चंटिडीह मे हुए अतिक्रमण को लेकर लोगो ने बहुत सवाल भी खड़े किये गए….. इसी बिच शहर के बीचो बिच स्तिथ दयालबंद मेंन रोड गुरुद्वारा के पास खबर आयी के एक व्यापारी के द्वारा अपने नक्से से बाहर अवैध निर्माण किया जा रहा है,
जिसके संदर्भ मे सत्येंद्र कुमार केसरवानी के द्वारा सुचना के अधिकार कर तहत कागजो की जानकारी भी मांगी गयी, जिसमे नगर निगम जोन क्रमांक 6 के द्वारा बाकायदा जवाब मे साफ साफ लिखा गया है के व्यापारी द्वारा के द्वारा जमीन पर निर्माण का कोई भी दस्तावेज हमारे पास मौजूद नहीं है,
ऐसे मे इस संदर्भ पर अन्य व्यक्ति को इसी निर्माण पर निगम द्वारा नोटिस भी जारी किआ गया था जिसमे अवैध निर्माण के लिए 3 दिनों के भीतर कागज को पेश करने का आदेश जारी किआ गया था, एवं ऐसा नहीं करने पर नगर पालिका अधिनियम धारा 307(2), 307(3) के तहत कार्यवाही का भी जिक्र हुआ.