Bilaspur. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL 2024) का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. एसएससी सीजीएल 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए आवेदन भी इसी वेबसाइट पर करना होगा. एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के जरिए किन पदों पर सरकारी भर्ती की जाएगी (SSC CGL 2024 Vacancy).
हर साल बड़ी संख्या में युवा सरकारी नौकरी की चाह में एसएससी सीजीएल परीक्षा देते हैं (SSC CGL Exam). इस परीक्षा के जरिए विभिन्न विभागों में कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है. एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन 24 जून, 2024 से शुरू हो गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 25 जुलाई, 2024 तक एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके जरिए ग्रुप बी गैजेटेड और नॉन गैजेटेड पदों पर और ग्रुप सी स्टाफ पदों पर योग्य कैंडीडेट्स का चयन किया जाएगा.
Read More : Bank Coaching in Bilaspur - IBT Institute
इसके साथ ही इमली पारा रघुराज स्टेडियम के पास पतंजलि मेगा स्टोर स्थित में IBT Institute में SSC एग्जाम की कोचिंग की फ्री डेमो क्लासेज भी शुरू हो गई है. बता दें 14 साल लगातार से में सिलेक्शन दे रहा है. +91 81033 80078 पर कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है. इंस्टाग्राम पेज IBT Institute को फॉलो करके भी विस्तृत जानकारी ली जा सकती है