Bilaspur.
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं भारतीय सिंधु सभा बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में सिंधी लोग संगीत उत्सव 2024सिंधी लोक संगीत साज और नृत्य का मेला का आयोजन तिफरा स्थित श्री झूलेलाल मंगलम में शाम 5: 30बजे से आयोजित किया गया है।सिंधी भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से बिलासपुर मे यह तीसरा वर्ष है. इस वर्ष गुजरात और महाराष्ट्र से आमंत्रित लोक कला के प्रति समर्पित एक दर्जन से अधिक कलाकार गायक वादन और नृत्य की प्रस्तुति देंगे. आयोजन मे स्थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया जाएगा.
वादन में हारमोनिय ,ढोलक के साथ सिंधी अलगोजा, मटका,मोरचंग आदि दुर्लभ वाद्य यंत्रों का प्रयोग इसे खास बनाएगा।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण *"सिंधी लोक गायन"* भगत की प्रस्तुति उल्हासनगर (मुम्बई) के *"थावर दास भगत"* के द्वारा दी जाएगी
इसके अलावा कच्छ गुजरात के *"उस्ताद बुद्धा वेला एवं ग्रुप"* के द्वारा सिंधी लोग गायन की प्रस्तुति होगी.
*बहराणो, सिंधी झुमिर, सिंधी लाडा, सिंधी रांदियूं, सिंधी पिरोलियूं* समेत कई मनोरंजक कार्यक्रमों मे यहां आए समाज के लोग जुड़ेंगे।
आयोजक संस्थाओं ने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम के लिए पास लेकर सपरिवार इसमे शामिल होकर सिंधी लोक संगीत उत्सव का आनंद उठाएं.
कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है तैयारीयों में प्रमुख रूप से, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, भारतीय सिंधु सभा बिलासपुर इकाई, माहिला विंग, युवा विंगं,के सदस्य लगे हुए हैं।प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से य़ह जानकारी पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रवक्ता रूपचंद डोडवानी ने दी है।