बिलासपुर. स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए सिंधी समाज के द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर ,आयोजित करता है इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर एवं पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन 9 जून से 15 जून 2024 तक गोल बाजार स्थित मोटूमल भीमनानी (सेवा सदन) सिंधी धर्मशाला में आयोजित किया गया है...
समाज के वरिष्ठ जनों ने सांई झूलेलाल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर शिविर प्रारंभ किया।
शिविर में जोधपुर राजस्थान के प्रमुख एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉक्टर गोवर्धन चौधरी, एवं डॉक्टर भीमसेन चौधरी एवं उनकी टीम के द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएंगी।
उनके द्वारा एक्यूप्रेशर ,वाइब्रेशन, सुजोक आदि नेचुरल पद्धति से इलाज किया जाएगा।
पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सिदारा ने जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वस्थ शरीर हमारे लिए सबसे पहली पूंजी है इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
आयोजन सफल बनाने मे , पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सिदारा संरक्षक घनश्याम दास गिदवानी (एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ), प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी, प्रीतमदास नागदेव ,लक्ष्मण दास तोलानी राहुल छुगानी, गोवर्धन मोटवानी आदी ने अपनी सहभागिता निभायी हैं।
पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी में बताया कि
सात दिवसीय शिविर मे परीक्षण के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा गया एवं प्रथम दिवस 135 से ज्यादा लोगो ने शिविर का लाभ उठाया।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन परीक्षण दो पालियों में संपन्न होगा प्रथम पाली में सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली मे शाम 4:00 बजे से 8:00 तक इलाज किया जाएगा।
शिविर में बिना दवाईयों के घुटनों का दर्द , मोटापा, शुगर, स्पाइन संबंधी रोग, साइटिका, सर्वाइकल प्राब्लम समेत कई प्रकार के बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
सात दिवसीय एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सर्व समाज के लिए किया गया है।
शिविर का लाभ लेने के लिए शिविर स्थल पर पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा।
आज शिविर में प्रमुख रूप से प्रकाश ग्वालानी, किशोर गेमनानी,पी.एन बजाज, धनराज आहूजा, रमेश लालवानी, हरीश भागवानी,डा: कुमार मोटवानी, नानकराम मखीजा, अर्जुन दास सेतपाल , महेश पमनानी,मनोहर पमनानी, विनोद मेघानी, उमेश भावनानी,दिलीप बहरानी ,शंकर मनचंदा , रामचंद प्रेमानी राम लालचांदनी, बृजलाल नागदेव आनंद लालवानी आनंद देसर, राज छगानी, रामचंद नागवानी, श्यामलाल थावरानी, अभिषेक विधानी, पप्पू आहूजा, हरीश मोहन जैसवानी, राकेश चौधरी,नीरज जज्ञासी, जवाहर सचदेव, फेरु आडवानी, विशाल पमनानी,महेंद्र शामनानी के साथ समाज के गणमान्य जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।