copyright

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरजीत सिंह दुआ ने तोखन साहू को दी बधाई

 


बिलासपुर। भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू की ऐतिहासिक जीत पर आज भाजपा के सभी बड़े नेताओं विधायक अमर अग्रवाल , धरमलाल कौशिक,धर्मजीत सिंह, पूर्व सांसद लखन लाल साहू पूर्व विधायक रजनीश सिंह भाजपा प्रदेश का समिति के सदस्य अमरजीत सिंह दुआ ,भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ,कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि हर्षिता पांडे आदि ने नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है। 157000 से ऐतिहासिक जीत का रिकॉर्ड बनाने पर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अमरजीत सिंह दुआ ने बिलासपुर लोकसभा में ऐतिहासिक जीत पर तोखन साहू को बधाई दी है तथा कहा है कि अब प्रदेश एवं देश में डबल इंजन की सरकार देश एवं प्रदेश के आर्थिक विकास में काम करेगी।



. अमरजीत सिंह दुआ ने है कि बिलासपुर लोकसभा की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए तोखन साहू को आशीर्वाद दिया है। बिलासपुर की जनता के प्रति आभार जताते हुए अमरजीत सिंह दुआ ने कहा है कि आप प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और बिलासपुर लोकसभा में नाली पानी बिजली सड़क के अलावा सभी को रोजगार सभी को शिक्षा के क्षेत्र में भाजपा की सरकार काम करेगी और तोखन साहू की ऐतिहासिक जीत पर बिलासपुर लोकसभा की जनता के प्रति आभार जताया है।  उन्होंने कहा है कि समाज के सभी वर्गों ने तोखन साहू को अपना आशीर्वाद दिया है। अब 5 साल में रुके हुए काम डबल इंजन की सरकार पूरा करेगी ताकि बिलासपुर का विकास हो सके। समाज के सभी वर्गों के हित में भाजपा काम करेगी। भाजपा के संसद में बिलासपुर में जीत का एतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं संगठन पदाधिकारी के प्रति आभार जताया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.