copyright

बिलासपुर वालों की बल्ले-बल्ले.... इलेक्ट्रिक गाडी खरीदने पर मिलेगा फाएदा, जानें कैसे

 




Bilaspur. इलेक्ट्रिक व्हीकल का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इससे प्रदूषण में कमी देखने को मिलेगी। दरअसल पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियां वातावरण में हानिकारक और जहरीले गैस का उत्सर्जन (Emission) करती हैं। इससे वायु की गुणवत्ता खराब होती है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपका शहर प्रदूषण मुक्त रहे और आपकी सेहत दुरुस्त रहे, तो इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए। वैसे इलेक्ट्रि्क व्हीकल के इस्तेमाल से वायु प्रदूषण (Air Pollution) के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) में भी कमी आएगी। क्योंकि इलेक्ट्रिरक से चलने वाली गाड़ियां पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा शांत होती हैं।




कम खर्च में लंबी दूरी 



इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने का सबसे बड़ा लाभ ये है कि इससे आप अपनी यात्रा के खर्च को बेहद कम कर सकते हैं. जहां एक पेट्रोल कार पर 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 600 से 800 रुपये खर्च हो जाते हैं, वहीं एक इलेक्ट्रिक कार से इतनी दूरी तय करने में 100 रुपये से भी कम का खर्च पड़ेगा. इस तरह आप हर महीने फ्यूल खर्च पर कई हजार रुपये बचा सकते हैं. 





बार बार पेट्रोल भरवाने से छुटकारा 



इलेक्ट्रिक वाहनों का एक फायदा यह भी है कि इसको अपने घर में ही चार्ज कर सकते हैं. लेकिन फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों में ईंधन भरवाने के लिए आपको बार बार फ्यूल पम्प पर जाना पड़ता है. हालांकि लंबे सफर में ईवी को चार्ज करने लिए आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अभी देश में इन्हें चार्ज करने के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद नहीं है. लेकिन देश इस ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है.  






मेंटेनेंस का खर्च भी है कम



इलेक्ट्रिक कारों को सर्विसिंग करवाने में भी बहुत कम खर्च होता है. क्योंकि इसमें इंजन की मेंटेनेंस, इंजन ऑयल जैसी चीजों का खर्च नही होता है. ये गाड़ियां इलेक्ट्रिक मोटर से चलती हैं जिसको खास मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती है. इस तरह इसके रखरखाव का खर्च भी बहुत कम हो जाता है. 



रिंग रोड-2, गौरव पथ मार्ग, चंदेला नगर स्थित के संचालक सुमित जिंदल से हमने इस इलेक्ट्रिकल गाड़ियों के फ्यूचर और फ़ाएदे को लेकर हमने उनसे बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि EV का फ्यूचर बिलासपुर में अच्छा है. उन्होंने बताया लोग गाड़ी खरीदना चाहते हैं. बातचीत में उन्होंने जानकारी दी आजकल एक से ज्यादा कंपनियां गाडी बना रही हैं.उदहारण देते हुए उन्होंने बताया की मैं खुद अपने स्टोर में एक से ज्यादा कंपनियों की गाड़ियां रखता हूँ. मार्केट ट्रेंड को समझते हुए जिंदल ने कहा कि अभी बिलासपुर में यह समस्या देखने को मिल रही है कि कई बार मॉडल पसंद ना आ पाने के वजह से शो रूम बंद हो जाते है. इससे ग्राहक परेशान होता है. अब हमारे शोरूम में एक से ज्यादा कंपनियों की गाड़ियां हैं. मान लीजिए इनमें किसी एक कंपनी की गाडी आना बंद हो गई. ऐसी स्तिथि में हम सर्विस देते है. क्यूंकि बाकी कंपनियों की गाड़ी हम बेच ही रहे है. उन्होंने कहा EV काफी बढ़िया ऑप्शन है ये पेट्रोल का पैसा तो बचाता ही है.100 KM चलने के लिए300 -400Rs. खर्च  जोमाटो जैसे डिलीवरी बॉय के लिए फायदा ही फायदा. 100 KM चलने में EV से सिर्फ 10-12Rs.खर्च. जहाँ 300 Rs. डेली खर्चा हो रहा , ev से 300 Rs में महीना भर चल सकते है .पर्यावरण के लिए भी अच्छा है. अब तो इलेक्ट्रिक वन ने सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर चलने वाली गाडी लांच कर दी है.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.