copyright

भगवान सांई झूलेलाल जल के देवता हैं और जल के बिना किसी का जीवन संभव नहीं - सांई शेहरा वाली जी

 





बिलासपुर. अहमदाबाद गोधरा (शेहरा) गुजरात से पहली बार बिलासपुर पधारने पर पुष्प वर्षा कर बैंड बाजे के साथ अतिथिबाजी कर सांई जी का स्वागत किया गया तत्पश्चात सांई शेहरा वाली के श्री मुख से दिव्य सत्संग का सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजनों ने रसपान किया।सत्संग का आयोजन पुज्य सिन्धी बिरादरी पंचायत एवं पुज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवरराम नगर सिंधी पंचायत के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 बिलासपुर आगमन पर , सर्वप्रथम सांई शेहरा वाली जी सिन्धी कालोनी स्थित धन गुरुनानक दरबार पहुंची जहां गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेककर , पुजा अर्चना की इस अवसर पर दरबार के गुरुद्वारा प्रबंधक भाई मूलचंद नारवानी एवं सेवादार डॉ हेमंत कलवानी के द्वारा शाल पहनाकर सांई जी का स्वागत किया।



तत्पश्चात सांई के द्वारा सर्वधर्म समाज के खुशहाली के लिए अरदास की गई, यहां से एक उनके अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली. जगह जगह श्रद्धालुओं ने सांई जी का पुष्प वर्षा कर आतिशी स्वागत स्वागत किया। 

शोभायात्रा के कथा स्थल पर पहुंचने पर महिला विंग के द्वारा आरती उतार कर सांई जी का स्वागत कर उन्हें मंच पर लाया।

 सांई जी का पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, की ओर से, धनराज आहूजा, डा: ललिता माखीजा, रूपचंद डोडवानी, हरीश भागवानी नानक खटूजा,एवं सदस्यों,पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के ओर से सुरेश सिदारा, नानकराम मखीजा, रुपचंद डोडवानी, घनश्याम दास गिदवानी, नरेंद्र नागदेव, अनिल राघवानी,लक्ष्मण दास तोलानी, राहुल छुगानी, राजकुमार टीलवानी, एवं सदस्यों,पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी के ओर से राम लालचंदानी, हुन्दराज जैसवानी,हरिश भागवानी, अजय टहल्यानी ,हरिश पृत्थयानी एवं सदस्यों पूज्य सिंधी पंचायतो के अध्यक्षों , बृजलाल नागदेव, ओम प्रकाश जीवनानी, राज छगानी,सेंट्रल पंचायत महिला विंग की ओर से विनीता भावनानी, कविता मंगवानी,कंचन मलघानी,नितू लधानी, नीलू गिदवानी,युवा विंग की ओर से अजय भीमनानी,नीरज जज्ञासी, एवं सदस्यों,के साथ समाज के गणमान्य जनों ने सांई शेहरा वाले जी का पुष्प गुच्छ एवं शाल पहनकर सम्मान एवं स्वागत किया। 

इस अवसर पर विशेष रूप से धमतरी से पधारे पूज्य सिंधी छत्तीसगढ़ पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष भाई महेश रोहरा जी का भी शाल पहन कर सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर भारी जन समुदाय को अपने प्रवचन आल्हादित किया. सांई जी ने कहा-मानव जीवन सभी योनियों में सबसे श्रेष्ठ है हमें अपने जीवन में सत्कर्मों के साथ माता-पिता की सेवा कर पुण्य लाभ कमाना चाहिए। 

उन्होंने सांई झूलेलाल जी के जीवन की अनेक महत्वपूर्ण बातें साझा करते हुए कहा कि सांई झूलेलाल जी जल देवता हैं एवं जल के बिना किसी भी जीव का जीवन संभव नहीं है. उन्होंने कहा हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म सनातन धर्म में हुआ, हमें गर्व है हम हिंदू हैं, और हमारे इष्टदेव वरुण देव अवतार जल देवता सांई झूलेलाल जी हैं। देर रात तक भक्तों ने उनका आध्यात्मिक सत्संग सुना.

इस बीच कार्यक्रम में बिलासपुर के मशहूर गायक भाई कुंदन दास डोडवानी एवं उनकी टीम ने अपने भक्ती संगीत से समा बांधा।सत्संग पश्चात् सभी श्रद्धालु भक्तजनों के लिए आम भंडारी का भी आयोजन किया गया।आज के सत्संग में समाज के भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.