copyright

बिलासपुर की सफाई चौपट 70 वार्डों में कोई भी वार्ड साफ सुथरा नहीं फिर भी सफाई पर मिलता है इनाम, बिना बरसात तेली पार की नालियों में उफान, सड़क पर गंदा पानी,पानी जानें का चेंबर ही नही बनाया निगम ने..

 




बिलासपुर. बिलासपुर की सफाई चौपट 70 वार्डों में कोई भी वार्ड साफ सुथरा नहीं फिर भी सफाई पर मिलता है इनाम यह कैसी रैंकिंग यह कैसा पैमाना सफाई के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार जनता परेशान अधिकारी ठेकेदार मदमस्त








नगर निगम की सफाई और नाली व्यवस्था भगवान भरोसे है स्वच्छता टीम एसी कमरे एसी गाड़ी में घूम के सर्वे करके निकल गई, तेली पारा में बिना बरसता सड़के pr नाली का पानी बह रहा है , स्थानीय अनिल पांडे ने निगम कुछ लोगो को बुलाया लेकिन उन्होंने बताया की चेंबर नही बना है पानी आगे जानें के लिए अब इंजीनियर ही बता पाएंगे ज़मीन के अंदर के कहा नाली का पानी जाएगा। 






निगम की लापरवाही के करण सड़क पर गंदा पानी बह रहा है लोग परेशान है बीमारी फैलेगी तब नगर निगम जाएगा , इधर स्वच्छता टीम लग्जरी एजी गाड़ी में लग्जरी आरामगाह में लग्जरी खाना खा कर चले गई , पता नही केंद्र सरकार ऐसे सफेद हाथी अधिकारियो को क्यों भेजती है जो काम काम कम और आराम पसंद ज्यादा होते है ऐसे अधिकारी के कारण ही मोदी सरकार की छवि खराब हो रही है।







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.