copyright

150 किलोमीटर Range 120 किलोमीटर प्रति घंटा top Speed, 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज होश उड़ा देंगे इस Electric Bike बाइक के features

 





Bilaspur. गोवा स्थित स्टार्ट-अप Kabira Mobility (कबीरा मोबिलिटी) ने भारतीय बाजार में दो नई हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक 'मेड इन इंडिया' बाइक - KM3000 और KM4000 लॉन्च की है। कबीरा मोबिलिटी ने कहा है कि उसकी बाइक भारत में सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक है। 

KM3000 और KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक्स में एक डेल्टाईवी बीएलडीसी हब मोटर और डेल्टाईवी स्मार्ट एफओसी कंट्रोलर मिलता है। KM 3000 इलेक्ट्रिक बाइक में 6000W का पावर मिलता है। इसका वजन 138 किलोग्राम है और यह एक फुल स्पोर्ट बाइक मॉडल है। जबकि KM 4000 एक नेकेड इलेक्ट्रिक स्ट्रीट बाइक है और इसका वजह 147 किलोग्राम है। इसमें दिया गया मोटर 8000W की पीक पावर जेनरेट करता है। 

बाइक की रेंज

DeltaEV BLDC मोटर पर आधारित ये इलेक्ट्रिक बाइक्स एक बार फुल चार्जिंग के बाद 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। Kabira KM 3000 में अलॉय स्टील चेसिस मिलती है। कबीरा मोबिलिटी के मुताबिक KM4000 सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक के लिए भारतीय बाजार में अभी प्रतिस्पर्धा बहुत कम है क्योंकि सिर्फ रिवोल्ट ई-मोटरसाइकिल बेचती है। इलेक्ट्रिक टू-व्हील्स सेगमेंट में ज्यादातर लो-स्पीड और हाई-स्पीड स्कूटर उपलब्ध हैं। 

बैटरी और चार्जिंग

KM3000 और KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक्स को दो मोड पर चार्ज करने का विकल्प दिया गया है। इको मोड पर, बाइक में दिए हए पॉवर पैक को पूरी तरह से चार्ज करने में छह घंटे 30 मिनट लगते हैं। जबकि बूस्ट मोड पर, बाइक की बैटरी को सिर्फ 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। दोनों बाइक में LFP (लिथियम आयन) बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। और इसे एक यूनिवर्सल टाइप 2 चार्जर की मदद से चार्ज किया जाता है। 

शानदार फीचर्स

बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एक स्मार्ट डैशबोर्ड, 450 निट्स ब्राइटनेस, फायरप्रूफ बैटरी पैक, स्मार्ट राइडिंग मोड और मोबाइल एप कनेक्टिविटी शामिल हैं। ये ई-बाइक स्लीक एरोडायनामिक प्रोफाइल, पार्क असिस्ट और कई अन्य फीचर्स के साथ मॉडर्न डिजाइन वाली हैं। कंपनी का कहना है कि इस बाइक्स को परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। ये बाइक कॉम्बी-ब्रेक, फास्ट चार्जिंग ऑन बोर्ड और रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा के साथ आती हैं। जिससे वे स्टाइल और परफॉर्मेंस के मामले में पेट्रोल मोटरबाइक्स से ज्यादा आकर्षक लगती हैं। 

पहले इन 9 शहरों में मिलेगी

कंपनी इन बाइक्स को शुरुआत में नौ शहरों - दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद, बंगलूरू, चेन्नई, गोवा और धारवाड़ में उपलब्ध कराएगी। कबीरा बाइक्स की डिलीवरी इस साल मई से शुरू होगी। 

कीमत

KM 3000 की कीमत 1,26,990 रुपये और KM 4000 की 1,36,990 रुपये रखी गई हैं। दोनों कीमतें गोवा में बाइक की एक्स-शोरूम की हैं।  

सबसे बड़ी ईवी टूव्हीलर प्लांट

कबीरा की दोनों इलेक्ट्रिक बाइक ज्यादा रेंज के साथ आई हैं और ये जेनरेशन-जेड को लुभाने का लक्ष्य रखती हैं। कबीरा मोबिलिटी के सीईओ जयबीर एस सिवाच ने कहा, "हम मानते हैं कि आज के युवा को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना एक पावरफुल बाइक की प्रबल इच्छा रहती है। हम भारत में इन बाइक्स के लिए काफी संभावनाएं देखते हैं।"


इस समय यह ईवी स्टार्ट-अप के देश में दो प्लांट हैं - गोवा और कर्नाटक में धारवाड़। गोवा के प्लांट में 10000 और धारवाड़ में 8000 बाइक्स की उत्पादन क्षमता है। कंपनी का कहना है कि वह धारवाड़ में भारत का सबसे बड़ा ईवी दोपहिया मैन्युफैक्चरिंग प्लांच लगाने वाली है। जहां हर महीने 75,000 यूनिट का उत्पादन किया जाएगा। इस साल अप्रैल से यह प्लांट चालू हो जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.