copyright

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत व बिरादरी पंचायत की संयुक्त पहल, सात दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर के आज पांचवें दिन तक 375 लोगों ने करवाया उपचार

 



बिलासपुर. सात दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन पुज्य सिन्धी  सेंट्रल पंचायत बिलासपुर व पुज्य सिंधी बिरादरी पंचायत बिलासपुर की संयुक्त पहल  से 9 जून से 15 जून  तक गोल बाजार स्थित श्री मोटूमल भीमनानी (सेवा सदन) सिंधी मे किया गया है। 

एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में जोधपुर (राजस्थान) से पधारे थैरेपिस्ट विशेषज्ञ  चिकित्सकों श्री गोरधन चौधरी एवं थैरेपिस्ट विशेषज्ञ श्री भोमराज चौधरी से  लोग अपनी स्वास्थ्य समस्या सांझा कर उपचार करवा रहे है।

शिविर में एक्युप्रेशर पद्धतिसे वाइब्रेशन सु-जोक और नेचुरल चिकित्सा से उपचार किया जा रहा है.

 थैरेपिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर गोवर्धन चौधरी एवं भोजराज चौधरी ने बताया कि शरीर मे पीड़ा साइटिका शुगर बीपी और मानसिक तनाव कम करने लोगों मे एक्युप्रेशर चिकित्सा पर भरोसा बढ़ा है. रोग की पहचान कर इलाज कर रहे है. विशेषज्ञों ने कहा शरीर मे मौजूद खास बिंदुओं पर दबाव और उपकरणों की मदद से दवा मुक्त इलाज की य़ह पद्धति का प्रशिक्षण लेकर  घर पर इलाज किया जा सकता है जिसके लिए उन्हें उचित परामर्श भी दिया जा रहा है। 

 दवाइयां का साइड इफेक्ट कई बार परेशानी बढ़ा देता है लेकिन इस पद्धति से आप छोटे-छोटे उपकरणों की मदद से अपने को फिट रख सकते हैं।

बिरादरी पंचायत अध्यक्ष सुरेश सिदारा ,ने बताया लोगों को बीमारी से राहत दिलाने के अलावा उन्हें स्वास्थ्य की पूंजी बनाये रखने का संदेश शिविर के माध्यम से दिया जा रहा है।

 बिरादरी पंचायत के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने कहा कि शिविर के आज पांचवे दिन तक लगभग 375 से अधिक लोगों के द्वारा उपचार करवा कर शिविर का लाभ सभी वर्ग के लोगों के द्वारा लिया जा रहा है.

 उपचार करवा रहे लोगों से जब चर्चा की गई तो  अधिकांश लोगों ने शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें यहां तीन-चार दिन आने से ही काफी लाभ मिल रहा है.. ऐसे शिविरों का निरंत आयोजन होते रहना चाहिए।

 प्रचार- प्रसार के असर से बिलासपुर और आसपास इलाक़ों से आकर लोग बड़ी संख्या मे 15 जून तक चलने वाले इस शिविर का लाभ उठा रहे है.

  आयोजकों के द्वारा आयोजन का उद्देश्य लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास शिविर के माध्यम से किया गया है जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।

शिविर को सफल बनाने में, आज प्रमुख रूप से सुरेश सिदारा  ,घनश्यामदास गिदवानी (एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ) रुपचंद डोडवानी,,प्रीतमदास नागदेव, लक्ष्मण दास तोलानी, दानी जग्गा  नंदलाल पुरी, गोवर्धन मोटवानी जगदीश जज्ञासी, ओमप्रकाश जीवनानी,पप्पू आहूजा (योगा विशेषज्ञ) , नरेंद्र नागदेव का सहयोग रहा 


                          

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.