Bilaspur. भारतीय रेलवे की नौकर हर एक युवा को आकर्षित करती है. रेलवे हर साल लाखों रिक्त पदों पर भर्तियां निकालता है. जिसमें ग्रुप सी और डी से लेकर क्लर्क और स्टेशन मास्टर तक के पद शामिल हैं. रेलवे में भर्तियों के लिए कई भर्ती परीक्षाएं होती हैं. आरआरबी एनटीपीसी रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक है. इसका पूरा नाम रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी एग्जाम है.
आरआरबी एनटीपीसी के जरिए 12वीं पास के लिए जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंटेंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क जैसे पदों पर भर्ती होती है. जबकि ग्रेजुएशन की डिग्री वालों के लिए इसके जरिए ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर टाइम कीपर, कॉमर्शियल अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती होती है.
अंडरग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए 12वीं पास होना चाहिए. इसके लिए उम्र 18-30 साल है.-ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए उम्र सीमा 18 से 33 साल है.-एससी, एसटी, ओबीसी कैटेगरी व अन्य रिजर्व कैटगरी में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाती है.-