Bilaspur. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद एवं समुह संगत के सहयोग से स्त्री सत्संग दयालबंद बिलासपुर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष में धन-धन श्री गुरु हरगोबिंद सिंह साहिब जी का प्रकाश पूर्वक पूरब बहुत ही प्यार एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
प्रकाश पूरब के लिए आज गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर विशेष दीवान सजाया जाएगा जिसमे दिल्ली से इस कार्यक्रम के लिए विशेष रुप पधारे भाई साहब भाई जसपाल सिंह जी, हुजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर भाई प्रताप सिंह जी एवं गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद सभा दयालबंद के हेड ग्रंथि ज्ञानी मान सिंह जी विशेष रूप से हाजिरी भरेंगे ।
कार्यक्रम में आज सुबह के दीवान मे 7:30 बजे से 7:50 तक श्री सहज साहब पाठ की समाप्ति, 7:50 से 8:15 तक हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद प्रताप सिंह जी, 8:15 से 9:30 बजे तक दिल्ली से इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से पधारे भाई जसपाल सिंह जी कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे ।
प्रकाश पूरब के लिए गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर मे आज शाम को विशेष दीवान सजाया जावेगा 7:00 बजे से 7:30 बजे तक हुजूरी रागी जत्था गुरूसिंघ सभा दयालबंद के भाई प्रताप सिंह जी, 7:30 से 8:00 बजे तक हेड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर ज्ञानी मान सिंह बडला जी, 8:00 बजे से 9:15 तक दिल्ली से इस कार्यक्रम के लिए विशेष रुप से पधारे भाई जसपाल सिंह जी किर्तन राही समुह साध संगत को निहाल करेंगे । कार्यक्रम समाप्ति के बाद समुह साध संगत मे गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए बिलासपुर की पंजाबी समाज की सभी संस्थाएं विशेष रूप से सहयोग कर रही है एवम स्त्री सत्संग की समस्त माताए बहने अपने साथियो और समाज की समस्त महिलाओ के साथ मिलजुल कर इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए पिछले तीन दिनों से लगातार लगी हुई हैं।