copyright

छत्तीसगढ़ में अवैध खनन ज़ोरों पर, पक्ष-विपक्ष दोनों की जुगल बंदी ! आधी रात को हो रही थी रेत की अवैध खुदाई, अब गैर इरादतन हत्या केस में एक नेता गिरफ्तार

 



रायपुर। रात के अंधेरे में रेत खदान से रेत का अवैध उत्खनन करते समय जेसीबी के नीचे आ जाने से एक युवक की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन लोग फरार बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपी में एक युवक कांग्रेस से जुड़ा है. वहीं फरार आरोपी में एक भाजपा का सदस्य है.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना गोबरा नयापारा क्षेत्र की पारागांव रेत खदान में मुकेश ढीढी अभनपुर, जयवर्धन बघेल अभनपुर, अंकित तिवारी दुर्ग सहित 3 अन्य की ओर से अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था. रेत का अवैध उत्खनन करते समय चैन माउंटेड मशीन के नीचे दब कर युवक राजेश यादव की मौत हो गई. मृतक को युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष जयवर्धन बघेल ने अवैध रेत उत्खनन के लिए बुलाया था. मामले में निलेश राजपूत, विमलेश द्विवेदी और अज्जू भी शामिल थे.

पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना का मास्टर माइंड मुकेश ढीढी भाजपा सदस्य बताया जा रहा है, जो क्षेत्र के बड़े भाजपा नेता का करीबी है . 3 फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.