copyright

आज से बिलासपुर से जगदलपुर के लिए पहली सीधी उडान शुरू, 10:30 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पर उत्तरी...

 




Bilaspur. आज दिनांक 12 जून 2024 से बिलासपुर से जगदलपुर के लिए पहली सीधी उडान शुरू हो गई है यह उड़ान 10:30 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पर उत्तरी। बिलासपुर से जगदलपुर 11:14 बजे उड़ान भरी, इस उड़ान में 44 कुल पैसेंजर थे जिसमे बिलामपुर में 29 पैसेंजर चडे एवं 15 ट्रांजिट यात्री थे। बिलासपुर में जगदलपुर उड़ान के लिए यात्रियों को स्टेशन प्रबंधक एलायंस एयर की उपस्थिति में विमानपत्तन निदेशक के माध्यम से बोर्डिंग पास दिया गया जगदलपुर के लिए पहले सीधी उड़ान विमानपतन निदेशक एवं स्टेशन मैनेजर एलायंत एयर ने हरी झंडी दिखाकर उड़ान को रवाना किया।इस उड़ान में एलायंस एयर के पांच अधिकारी दिल्ली में बिलासपुर आये है जो अंबिकापुर में उड़ान चालू करने के निरीक्षण के संबंध में आए हैं। उड़ान से उतरने के बाद सभी अधिकारी रोड मार्ग द्वारा गीधे अंबिकापुर के लिए रवाना हो गये।


कल दिनांक 13 जून 2024 को आरएनपी अप्रोच प्रक्रिया का फ्लाइट ट्रायल एलायंस एयर के एयरक्राफ्ट के द्वारा कराया जायेगा जो दिल्ली से बिलासपुर आए‌गा। फ्लाइट से पैसेंजर उत्तारने के बाद बाली जहाज फ्लाइट ट्रायल के लिए उड़ान भरेगा और आरएनपी अप्रोच प्रक्रिया के तहत लैंडिंग करेगा। उसके बाद ट्रायल की रिपोर्ट डीजीसीए को प्रस्तुत किआ जायेगा। यह फ्लाइट ट्रायल, सिम्युलेटर ट्रायल रिपोर्ट को डीजीसीए के द्वारा संतोषजनक परिणाम होने के बाद कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.