copyright

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का पहला बिलासपुर दौरा : कभी नहीं सोचा था कि मुझ जैसा सामन्य कार्यकर्ता इस मुकाम को हासिल करेगा.... छत्तीसगढ़ भवन आप सभी का, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं बड़ी बातें

 







बिलासपुर. मोदी कैबिनेट में मंत्री पद ग्रहण करने के बाद सांसद तोखन साहू आज बिलासपुर प्रवास पर थे, जहाँ उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने राम मंदिर भवन में अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की कभी नहीं सोचा था की पंचायत से राजनीती की शुरुआत करने वाला इतना साधारण कार्यकर्ता इस मुकाम को हासिल करेगा.



अपने संबोधन में संसद साहू ने कहा की बीजेपी की यह खासियत है कि कार्यकर्ताओं के दम पर यह कोई भी मुश्किल चुनाव भी जीत सकती है. छत्तीसगढ़ को लेकर किसी राजनितिक पंडित ने यह अनुमान नहीं लगाया था की कभी 

यहां भाजपा की सत्ता में वापसी होगी. सबका मानना था की राज्य में सिर्फ बीजेपी की सीटें सरकार कांग्रेस की ही बनेगी. लेकिन बीजेपी ने सबको गलत साबित किया.






उन्होंने पीएम आवास से आई कॉल के संबंध में बतलाते हुए कहा कि मुझे जब प्रधानमंत्री निवास आने के लिए फोन आया ,तो मुझे विश्वास नही हो रहा था। मैने जिस नंबर से कॉल आया था उस नंबर पर वापस कॉल किया। तो उसने कहा प्रधानमंत्री निवास आपको आना है। फिर भी विश्वास नही हुआ और एक बार फिर मैं उस नंबर पर कॉल लगाया और पूछा तो उधर से कहा गया, हां भाई आपको प्रधानमंत्री निवास आना है,जल्दी आइए। वहा पहुंचा तो सबसे पहले आप सभी को बहुत याद किया । क्योंकि यह सब आप सभी के मेहनत, परिश्रम एवम आशीर्वाद का परिणाम है। प्रधानमंत्री आवास आने के बाद जब गेट पर मेरा नाम लिस्ट में चेक कर बताए तब मुझे पूर्ण विश्वास हुआ की अब मामला फिट है।




उन्होंने कहा कि सांसद आप सब है, मैं तो बस आप सभी का सेवक हूं । आठों विधानसभा से आप लोगो ने मुझे जीता कर इतिहास रचा है। मैं ऐसा ताला लूंगा जिसकी 8 चाबियां होंगी। मतलब मेरा छत्तीसगढ़ भवन (दिल्ली) आप सभी का होगा। आपने छोटे भाई के यहां आप सभी ठहरे तो मुझे बेहद खुशी होंगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.