copyright

आसानी से clear होगा SSC Exam, बस सही रणनीति है जरुरी ,IBT Institute ने साझा की Strategy

 





Bilaspur. एसएससी सीजीएल (SSC CGL) एग्जाम के तहत भारत सरकार के कई अलग अलग विभागों और मंत्रालयों में ग्रेड बी और सी के पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती के लिए हर साल आयोजित की जाती है. ऐसे में एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले कैंडिडेट्स को एसएससी सीजीएल सिलेबस की अच्छी जानकाती होनी बेहद जरूरी है. इस एग्जाम में 4 स्‍तर पर पेपर कंडक्ट किया जाता है. जिसमें पहले दो लेवल कंप्यूटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव टेस्ट होते हैं. वहीं तीसरा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आयोजित की जाने वाली एक ऑफलाइन एग्जाम होता है. वहीं चौथा पेपर डीईएसटी और सीपीटी का होता है.






Read More : SSC Coaching in Bilaspur- IBT Institute



IBT Institute ने SSC CGL  एग्जाम preparation के बारे में जानकारी देते हुए बताया की एग्जाम की तैयारी के समय पहेलियां, आकृति-आधारित प्रश्न, कोडिंग-डिकोडिंग, श्रृंखला जैसे सब्जेक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दें. क्‍योंकि एग्जाम में ये पोरशन स्कोरिंग होते हैं. इन्हें लगातार सॉल्व करते रहें. इसमें ज्यादा मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन को शामिल करें. अगर आप इन सभी की अच्छे से प्रैक्टिस करते हैं तो कुछ हफ्तों के अंदर आपकी एक्यूरेसी आपको बेहतरीन सुधार भी देखने को मिलेगा. इसके साथ ही नॉन-वर्बल रीजनिंग जैसे इमेज असेंबलिंग और फिगर-काउंटिंग पर भी अच्छे से ध्यान दें.




Instagram : IBT Institute 


अच्छा प्रैक्टिस कंटेंट तैयार करेंइस एग्जाम की तैयारी के लिए अगर कोई कोचिंग भी ले रहा है, तो उनको कोचिंग के शेड्यूल अनुसार चलना होगा. लेकिन अगर अपनी ताकत और कमजोरियों के आधार पर अपनी खुद की तैयारी की जाए तो ज्यादा बेहतर होगा. एसएससी सीजीएल एग्जाम के लिए सही एनालिसिस का इस्तेमाल यह जानने के लिए किया जा सकता है कि किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम की तैयारी कैसे शुरू करनी चाहिए.




मॉक टेस्‍ट करेंएसएससी सीजीएल एग्जाम अब ऑनलाइन आयोजित किये जाते हैं. इसलिए कैंडिडेट को कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम को समझना बेहद जरूरी है. इसके लिए कैंडिडेट्स को मॉक टेस्‍ट देकर एग्जाम की तैयारी आगे बढ़ानी चाहिए. इस तरह के मॉक टेस्‍ट ऑनलाइन फ्री में और पैसे देकर दोनों तरह से किये जा सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.