बिलासपुर. बिलासपुरवासियों में इलेक्ट्रिकल वेहिकलस का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है.लोग EV खरीदना चाहते हैं, पर बस एक ही सवाल मन में रहता है कि कौन से शोरूम में मनचाही गाड़ी मिल जाए. हम आपको अपने शहर बिलासपुर में ही मौजूद एक ऐसे ही शो रूम के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको आपके मन के मुताबिक गाडी मिल जाएगी, इसके अलावा यहाँ हर रेंज की गाड़ियां का मौजूद है. जिससे आपको चॉइस बनाने में आसानी मिलेगी साथ कहीं और भटकने की जरुरत भी महसूस नहीं होगी.
बिलासपुर के चंदेला नगर रिंग रोड 2, गौरव पथ मार्ग पर इलेक्ट्रिकल वेहिकलस का एक ऐसा शो रूम है, जहां हर रेंज और इलेक्ट्रिकल गाड़ियां बनाने वाली कंपनी की EV आपको एक छत के नीचे ही मिल जाएगी.इस शो रूम का नाम electric one E- scooter show room है contact no- 7898987007,7752310268. इस शो रूम को इलेक्ट्रिक वेहिकलस का क्रोमा स्टोर कहना गलत नहीं होगा. इस शो रूम की खासियत यह कि यहाँ आपको ऐसी गाडी भी मिल जाएगी जो 200 किलो मीटर की रेंज देती हो.
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Electric 1 ने E A -1 Series EM 005 नाम की इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. जो सिंगल चार्ज पर 200 किमी की रेंज देने में सक्षम है। अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस प्रोडक्ट में बारे में भी आपको जानना बेहद जरूरी है। इस लिए आइए जानते हैं के फीचर्स
200 KM range in Single Charge.
Dual Disk Brake .
Easy EMI Available .
2400 watt, Most Powerful motor
12 inche Tyres .
Highest Gradability .
Export Quality .
RTO Registration .