Bilaspur. मध्य रेलवे के पुणे रेल मंडल के अंतर्गत पुनतांबा-कान्हेगांव सेक्शन में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाने की घोषणा की गयी थी । यह कार्य दिनांक 29 एवं 30 जून, 2024 को किया जाएगा । रेल प्रशासन ने मनमाड एवं साईनगर शिरडी के बीच रद्द की गयी 22894/22893 हावड़ा-साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया ।