copyright

Competition Exam में General नॉलेज के सवाल-जवाब, पैटर्न समझना बेहद जरुरी, समझें पूरी स्ट्रेटेजी

 




Bilaspur. किसी भी कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी करते समय करंट अफेयर्स की तैयारी करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। हर परीक्षा में एक सेक्शन Current Affairs से संबंधित जरूर होता है। इसलिए छात्रों को देश विदेश में होने वाली घटनाओं से अप टू डेट रहना बहुत जरूरी है।






इमलीपारा स्थित IBT Institute ने न्यूज़ इंडिया से प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स के सवाल किस पैटर्न पर पूछे जाते है इसकी जानकारी साझा की है. अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में जिस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं, वे इस प्रकार है :-


सवाल 1. भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने हाल ही में किस राज्य में 17,000 फीट के सुपर हाई-एल्टीट्यूड एरिया में एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) फायरिंग पर एक प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किया?

सिक्किम

असम

बिहार

ओडिशा

उत्तर - सिक्किम





सवाल 2. वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) द्वारा जारी वर्ल्ड ट्रेड आउटलुक एंड स्टैटिस्टिक्स पर एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत अब डिजिटल रूप से वितरित सेवाओं का कौन से नंबर का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बन गया है?

तीसरा

दूसरा

चौथा

पहला

उत्तर - चौथा





सवाल 3. चंद्रयान-3 की अभूतपूर्व उपलब्धि को मान्यता देते हुए, इसकी टीम को स्पेस एक्सप्लोरेशन के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

एलन डी. एमिल मेमोरियल अवार्ड

आर्यभट्ट पुरस्कार

डिर्क ब्रौवर पुरस्कार

जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर पुरस्कार

उत्तर - जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर पुरस्कार


सवाल 4. टाटा संस की सहायक कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने भारत की पहली मिलिट्री ग्रेड जियोस्पर्टिकल सेटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। उसका नाम क्या है?

TSAT-1

TSAT-1A

TSAT-A

TSAT-01

उत्तर - TSAT-1A

सवाल 5. भारतीय सेना को किस देश से 24 इग्ला-एस मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) और 100 मिसाइलों का पहला बैच प्राप्त हुआ है?

चीन

रूस

जापान

अमेरिका

उत्तर - रूस

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.