बिलासपुर.मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए आयोजित नीट परीक्षा में कापी जांचने में गड़बड़ी की बात सामने आई है छात्रा के दो प्रश्न के गलत उत्तर देने पर माईनस मार्किंग की गई है, किन्तु एक सही प्रश्न पर कोई अंक नहीं दिया गया शासन की ओर से बताया गया कि, कम्प्यूटर ने उस प्रश्न को रीड नहीं किया* इस पर हाईकोर्ट ने जवाब देने समय देते हुए अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद रखी है
निराला नगर बिलासपुर निवासी छात्रा 5 मई 2024 को आयोजित नीट परीक्षा में शामिल हुई परिणाम घोषित होने पर उसे कम अंक मिलने पर ओएमआर शीट निकलवाई गई इसमे छात्रा के एक सही प्रश्न का अंक नहीं दिया गया। वही दो प्रश्न पर माईनस मार्क दिया गया। छात्रा की ओर से हाई कोर्ट में याचिका पेश की गई। शुक्रवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डीबी में सुनवाई हुई सुनवाई के दौरान शासन की ओर से कोर्ट को बताया गया कि प्रश्न क्रमांक 24, 34 व 116 में माईनस मार्क है वही प्रश्न क्रमांक 141 को कम्प्यूटर ने रीड नहीं किया गया है। शासन के जवाब पर याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि उक्त प्रश्न का सही जवाब दिया गया है। उसमें नंबर दिए जाने पर छात्रा का अंक बढ़ जाएगा। कोर्ट ने कम्प्यूटर द्वारा प्रश्न को रीड नहीं करने के जवाब को गंभीरता से लिया है जवाब के लिए समय देते हुए मामले को दो सप्ताह बाद निर्धारित किया गया है