copyright

पटवारी पर का कसा का शिकंजा.... रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसान की शिकायत पर कार्रवाई

 




दुर्ग. दरसल लाख कोशिशों के बाद भी पटवारियों और राजस्व विभाग में रिश्वत खोरी में कमी नहीं आ रही है…यही कारण है की लगातार कोई न कोई पटवारी गिरफ्तार हो रहा है..जो काम करने के एवज में पैसा लेने से ज़रा भी नहीं चूकते है. आपको बता दे ACB ने शुक्रवार को खैरागढ़ जिले में एक पटवारी को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है।








 ACB की 8 सदस्यीय टीम ने एक किसान की शिकायत के बाद पटवारी को धरदबोच.किसान से जमीनी दस्तावेज में सुधार के लिए पटवारी ने 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी…मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ जिले के प्रकाशपुर हल्का नं. 11 में पदस्थ विवेक परगनिया एक किसान को जमीनी कागजात में सुधार के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। 








कई दिनों से किसान पटवारी का चक्कर लगा रहा था। पटवारी द्वारा कार्य करने में हील-हवाला करने के कारण किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की….शिकायत की जांच के बाद आज सुबह पटवारी को ACB ने 4 हजार की रकम के साथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.